Viral Dance Video: इन दिनों शादी समारोह में होने वाले डांस से लेकर ट्रेंड हो रहे सॉन्ग पर बनने वाले डांस वीडियो की भरमार सोशल मीडिया पर देखी जाती है. जिसे देखने के बाद यूजर्स इन डांस वीडियो के दीवाने होते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक भाभी का डांस देख यूजर्स दंग रह गए हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन लाखों की तादाद में वीडियो सामने आते रहते हैं. जिनमें से कुछ ही वीडियो यूजर्स के दिलों- दिमाग पर अपना असर छोड़ते हैं. ऐसे में इन दिनों सामने आया एक वीडियो यूजर्स की नजरों के सामने से हटने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस वीडियो में शादी समारोह के दौरान डीजे फ्लोर पर एक भाभी को जबरदस्त अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है.

महिला के डांस का कायल हुआ सोशल मीडिया

वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर हेमा शर्मा की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक महिला को डांस फ्लोर पर अपनी दिलकश अदाओं से कहर ढाते देखा जा रहा है. 'चलो इश्क लड़ाएं' सॉन्ग पर दिल जीत लेने वाले मूव्स के साथ डांस कर रही इस महिला को सोशल मीडिया पर यूजर्स भाभी कहकर पुकार रहे हैं.

वीडियो को मिले 10 मिलियन व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 10 मिलियन तक व्यूज और 4 लाख 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही वायरल भी हो रही है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए भाभी के इस डांस को करेंट और बिजली का झटका बताया है.

यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग,