Bengaluru Woman Search Flatmate on Dating App: लोगों की सुविधा के लिए इंटरनेट पर अलग अलग काम के लिए अलग वेबसाइट्स बन चुके हैं. लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. ठीक इसी तरह, पार्टनर तलाशने के लिए लोग टिंडर जैसे डेटिंग साइट का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, एक लड़की डेटिंग साइट पर फ्लैटमेट खोजने निकल पड़ी, जिसके बारे में उसने एक्स पर जानकारी दी है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग हैरान रह गए.
करुणा टाटा नाम की लड़की बेंगलुरु में फ्लैटमेट खोज रही थी. उसने अपनी प्रोफाइल ना बनाकर फ्लैट का प्रोफाइल बना दिया. इस प्रोफाइल के जरिए वो फ्लैटमेट खोजने लगी. लड़की ने इस फ्लैट का नाम रखा खोली 420. बता दें कि 1977 में अमर, अकबर, एंथनी नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज एक्टर थे. इस फिल्म में एक गाना था, जिसमें खोली नंबर 420 शब्दों का प्रयोग किया गया था.
लड़की ने बताई पोस्ट डालने की वजह
लड़की ने लिखा- मुश्किल वक्त में ये पीक बेंगलुरु मोमेंट है या फिर स्टार्टअप आइडिया. मिलिए खोली नंबर 420 से जो टिंडर पर है और ये फ्लैटमेट्स खोज रही है. लड़की ने घर के बारे में काफी मजेदार डिटेल भी लिखी है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लड़की ने कहा कि उसका और उसकी दोस्तों का फ्लैट के मालिक के साथ जॉइंट कॉन्ट्रैक्ट है. वो अब फ्लैट छोड़कर जाना चाहती है इस वजह से उसे रिप्लेसमेंट खोजना है. तभी मालिक उसका 36 हजार रुपये का डिपॉजिट लौटाएगा. इसलिए उसने ये तरीका अपनाया है.
ये भी पढ़ें-