चोरी तो आपने कई तरह की सुनी होंगी. कई खबरें चोरी की पढ़ी होंगी, लेकिन इस बार जो चोरी का मामला आया है उससे पूरा सोशल मीडिया जगत हैरान है. अक्सर दो पड़ोसी देश एक दूसरे पर पानी और तकनीक चुराने का आरोप लगाते हैं, लेकिन यहां एक देश ने बेल्जियम पर अपने देश की हवा चुराने का ही आरोप लगा दिया है. मतलब कुछ तो सोचा होता, कोई किसी की हवा कैसे चुरा सकता है? लेकिन इसका तर्क भी दिया गया है जिसे जानकर आप दीवार पर अपना सिर पीट लेंगे. आइए आपको बताते हैं इस अजीब इल्जाम की पूरी कहानी.
नीदरलैंड की हवा चोरी कर रहा बेल्जियम!
दरअसल, नीदरलैंड ने अपने पड़ोसी देश बेल्जियम पर अपनी हवा चुराने का आरोप लगाया है. नीदरलैंड के एक मौसम वैज्ञानिक अधिकारी ने कहा कि बेल्जियम हमारे देश की हवा चुरा रहा है. द ब्रुसेल्स टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो वर्जिल्बर्ग ने कहा कि बेल्जियम के पवन फार्न अनजाने में हमारे देश की हवा चोरी कर रहे हैं और इसके पीछे का कारण है उत्तरी सागर में बेल्जियम की पवन चक्कियां. वहां रहने वाले लोगों को पवन चक्कियों से एक फायदा यह हो रहा है कि उनमें लगे टर्बाइन नीदरलैंड की हवा को अपनी ओर खींच रहे हैं, जिससे हवा का रुख पूरी तरह से बेल्जियम में जा रहा है. यह सीधे तौर पर हवा की चोरी है.
बताई ये वजह, चौंक गए लोग
डच यानी नीदरलैंड के मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि अब "हवा की चोरी" भी एक नया सिरदर्द बनने वाला है. कैसे? दुनिया भर के देश अब कार्बन से छुटकारा पाकर साफ-सुथरे पर्यावरण के लिए अच्छी बिजली बनाना चाहते हैं. इसमें हवा से बनने वाली बिजली यानी पवन ऊर्जा बहुत बड़ा रोल निभा रही है. अब दिक्कत ये हो रही है कि समुद्र के बीच, खासकर उत्तरी सागर में, कई देश एक साथ अपने-अपने पवन फार्म लगा रहे हैं. जब एक देश बहुत ज्यादा पवन फार्म लगा देता है, तो वो आस-पास की हवा की रफ्तार को धीमा कर देता है. इससे पास वाले देश के पवन फार्म को कम हवा मिलती है. यानी कम बिजली बनती है. और इसे ही वैज्ञानिक मजाक में कह रहे हैं "हवा की चोरी."
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर मामला वायरल होते ही हवा की तरह फैल गया. लोगों के बीच इस चोरी को लेकर चर्चा आम हो गई और कई लोग इसमें अपनी राय कायम करने के लिए कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा...हवा की चोरी, क्या मजाक है. एक और यूजर ने लिखा...हवा का क्या है, कल से मानसून की चोरी का भी इल्जाम लगने लगेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मजाक से हटकर बात गंभीर है, हवा की चोरी होगी तो सामने वाले देश को ज्यादा फायदा होना लाजमी है.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे