Accident Viral Video: हमारे देश में क्रिकेट का क्रेज छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बड़ों में देखा जाता है. एक ओर जहां इस खेल को खेलने के लिए मैदान की जरूरत पड़ती है, वहीं कुछ दोस्तों के मिलने के बाद इस खेल को छोटी सी छोटी जगह पर भी खेला जाता है. देश में जगह और मैदान की कमी भी इस खेल की लोकप्रियता में कमी नहीं आने देती है. बच्चों को कुछ ना कुछ जुगाड़ लगाकर किसी भी जगह पर छोटे मोटे बदलाव कर क्रिकेट खेलते देखा जाता है.

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बच्चों को सड़क पर क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. वीडियो में बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेलते समय हादसे का शिकार होते नजर आ रहे हैं.

 

सड़क पर क्रिकेट खेलते समय हादसा

वीडियो में देखा जा रहा है कि बॉलर के गेंद फेंकने के बाद बैट्समैन तेजी से गेंद को खेलता है और उसके साथ ही रन बनाने के लिए दौड़ लगा देता है. बैट्समैन के ऐसा करते ही वह सड़क पर पीछे से आ रही बाइक से टकरा जाता है. जिससे बाइक सवार परिवार सड़क पर गिर जाता है. फिलहाल इस तरह से खेलना खतरे से खाली नहीं होता है. सड़क पर चलने वालों और खेल रहे लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ जाता है.

यूजर्स कर रहे आलोचना

वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो को देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह से कहीं पर भी क्रिकेट खेलने को लेकर बहस छिड़ गई है. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि सड़क जैसी जगह पर खेलना हादसों को दावत देने के बराबर ही होता है.

यह भी पढ़ेंः Video: 25 सेकंड में छोटे मगरमच्छ को खा गया बड़ा मगरमच्छ