Baraat Takes Off Without Bride: शादियों मे कई बार छोटी-बड़ी बात पर दो पक्षों के बीच लड़ाईयां देखने को मिलती है. कई बार आपस में ही लोग इसे सुलझा लेते हैं तो कई बार मामला हद से आगे बढ़ जाता है. अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से देखने को मिला. हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस की काफी तारीफ हो रही है. पुलिस ने बात को ऐसे संभाला कि हर कोई सिर्फ यूपी पुलिस के ही गुणगान कर रहा है. 


दरअसल, ये मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का बताया जा रहा है. यहां अजनर थाना क्षेत्र के बघोरा में झांसी जिले के मऊरानीपुर के देवरी गांव से बारात आई थी. रस्में शुरू हो चुकी थीं. बारात का स्वागत जोरो से हुआ और दावत भी शुरू हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस शादी में बाराती किसी बात से खफा हो गए और लड़की-लकड़े पक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा शुरू हो गया.


ये भी पढ़ें: अनोखी शादी! साइकिल से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जोमैटो से ऑर्डर किया खाना


मामला हद से आगे गुजर गया और लड़के वालों ने बीच में ही शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद लड़के वाले बिना दुल्हन को विदा कराए ही बारात वापस ले गए. जैसे ही इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो टीम मौके पर पहुंची और एक्शन ले लिया. 


पुलिस ने गांव से वापस लौट रही बारात को वापस बुलाया और दोनो पक्षों को समझाकर शादी के लिए तैयार किया. बताया जा रहा है कि झगड़े के चलते सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई थीं, लेकिन पुलिस से सभी व्यवस्थाओं को बेहतर कराया और शादी की रस्में पूरी कराईं. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद बारात दुल्हन को विदा करा कर अपने साथ ले गई. 


ये भी पढ़ें: Watch: मुर्गी के अंडे खाने आया सांप, जैसे ही डसने के लिए खोला बड़ा सा मुंह तभी मुर्गी ने कर दिया ऐसा काम