Viral News:सोशल मीडिया पर कब क्या देख लें, पता ही नहीं चलता. जहां कुछ वायरल वीडियो दिल को छू जाते हैं तो वहीं कई बार वायरल तस्वीरें हमें हंसने पर मजबूर कर देती हैं. हाल ही में एक मजेदार पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा. वायरल तस्वीर में एक बैंक डिपॉजिट स्लिप दिखाई दे रही है, जिसमें कोई व्यक्ति "राशि" कॉलम में राशि के स्थान पर कुछ लिख रहा है, जिसे सिर झुकाकर पढ़ रहा है और मुस्कुरा रहा है. 

हालांकि यह फोटो वायरल होने के लिए काफी पुरानी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे फिर से हंसी का पात्र बना दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @NationFirst78 नाम के यूजर की ओर से 16 अप्रैल को शेयर किए गए पोस्ट में एक बैंक डिपॉजिट स्लिप देखी जा सकती है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे खाताधारक ने नकद जमा प्राप्त करने के लिए अपनी सारी जानकारी जोड़ दी, लेकिन आप यह देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे कि व्यक्ति ने "राशि" कॉलम में राशि के बजाय क्या लिखा है.

अमाउंट के कॉलम में लिखा ये 

दरअसल, शख्स ने अमाउंट/राशि वाले कॉलम में "तुला" लिख दिया. तभी तो जब लोग इस शख्स की हरकतें देखते हैं तो हंसे बिना नहीं रह पाते. जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, घटना मुरादाबाद की एक बैंक शाखा में हुई है. वायरल तस्वीर को देखकर लोग खुश हो गए और मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने मजाक में पूछा कि क्या बैंक ने खाताधारक से उसकी रकम मांगी है, तो किसी ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़ें- Railway Viral Video: ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट! देखें वायरल वीडियो