सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो बेंगलुरु मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है जहां एक गार्ड अचानक प्लेटफॉर्म पर चलते-चलते ट्रैक पर जा गिरा. चौंकाने वाली बात ये रही कि गार्ड को होश भी नहीं था कि वो प्लेटफॉर्म छोड़कर ट्रैक पर चला गया है. दरअसल गार्ड पिछले 16 घंटे से लगातार ड्यूटी पर था और चलते-चलते ही उसकी आंख लग गई. नींद इतनी गहरी थी कि उसे होश ही नहीं रहा और वो सीधे ट्रैक पर जा गिरा.

चलते चलते ट्रैक पर गिर पड़ा गार्ड, शख्स ने दौड़कर बचाई जान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल सामान्य तरीके से चलता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वो अचानक लड़खड़ाता है और आंख झपकते ही पटरी की ओर बढ़ जाता है. वो जैसे ही ट्रैक पर गिरता है वहां मौजूद एक युवक बिना समय गंवाए उसकी ओर भागता है और पूरी ताकत लगाकर गार्ड को ऊपर खींच लेता है. इस दौरान आसपास मौजूद यात्री भी सहम जाते हैं और हर कोई यही सोचकर कांप उठता है कि अगर मेट्रो का रुख उसी समय प्लेटफॉर्म की ओर होता तो गार्ड की जिंदगी शायद ही बच पाती. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों को लगातार ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर थकान और ओवरवर्किंग किस हद तक किसी की जान के लिए खतरा बन सकती है.

वीडियो को लेकर मचा घमासान

यूजर्स का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ संभालने की जिम्मेदारी और लंबे वक्त तक खड़े रहने की मजबूरी ने उसे इतना थका दिया कि चलते-चलते ही नींद हावी हो गई. फिलहाल इंटरनेट पर वीडियो को लेकर घमासान मचा हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कर्मचारियों को इतनी लंबी शिफ्ट में क्यों झोंका जाता है.वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.

यह भी पढ़ें: Video: मां-बाप सावधान! 30 सेकंड में लड़की को किया किडनैप, भगा ले गए कार, देखें वीडियो

यूजर्स ने यूं जताई नाराजगी

वीडियो को @bykarthikreddy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये किस सिक्योरिटी कंपनी का गार्ड है? हमें बताओ हम कार्रवाई करेंगे. एक और यूजर ने लिखा...ट्रैक पर बैरियर होने चाहिए, ये खतरनाक है और जान जा सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शर्म आनी चाहिए, 16 घंटे तो कोई जानवरों से भी काम नहीं लेता.

यह भी पढ़ें: डोगेश भाइयों की जीत हुई... आवारा कुत्तों पर सुप्रीम डिसीजन से झूम गया इंटरनेट, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स