Amazing Viral Video: हमें अक्सर बाजार में टहलते समय कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं. जिन्हें बेचने के लिए कुछ लोग उसके असली रूप को बदल कर अच्छी पैकेजिंग कर उसे बेचने की कोशिश करते नजर आते हैं. हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्या कॉमेडियन वीर दास के साथ हुआ, जब उन्होंने अमेरिका में केले का ऑर्डर दिया. जिस पर उन्हें जो दिया गया उसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया.
दरअसल बाजार से खरीदे जा सकने वाले कई फलों में से केला सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाले फलों में से एक है. जिसका सेवन करना भी बहुत ही आसान होता है, जिसे आसानी से छीलने के बाद खाया जा सकता है. इन्हें काटने या छीलने का कोई झंझट भी नहीं होता है. ऐसे में कॉमेडियन वीर दास अमेरिका में प्लास्टिक के बक्सों में पैक कर बिक रहे केले को देख हैरान रह गए हैं.
प्लास्टिक में पैक केले
वायरल हो रही वीडियो को वीर दास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि उन्होंने वर्कआउट के बाद के नाश्ते के रूप में दो साधारण केले ऑर्डर किए तो उन्हें टुकड़ों में काटे और प्लास्टिक के बक्सों में पैक हुए केले खाने को मिले. उनका कहना है कि भगवान ने केले की संरचना इस तरह से बनाई है कि वह पहले से ही अपने छिलके के अंदर पैक होकर आता है.
यूजर्स की नहीं रुक रही हंसी
उनका कहना है कि केले जो की पहले से ही अपने स्वयं के सुरक्षात्मक छिलके के साथ आते हैं, उन्हें आसानी से खाने योग्य बनाने के लिए अलग से काटने और पैक करने की कोई जरूरत ही नहीं होती है. ऐसा करने से हम सिर्फ प्लास्टिक का कचरा बढ़ाने का काम कर रहे हैं. फिलहाल इस तरह से अनावश्यक केले की पैकेजिंग को देखकर यूजर्स अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: सिंगर गुरु रंधावा से गाना सीख रहे अनुपम खेर,