Bali Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन मजेदार वीडियो (Video) सामने आते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बाली (Bali Video) का बताया जा रहा है, जहां एक टूर गाइड कपल को पोज देना सीखा रहा है. टूर गाइड का अंदाज इतना निराला है कि लोग उनकी ट्रेनिंग देख जमकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लोग बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को (Yammi) नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक टूर गाइड को एक कपल की मदद करते हुए और उन्हें सिखाते हुए देखा जा सकता है. टूर गाइड कपल को सीखा रहा है कि झरने के नीचे फोटो कैसे खिंचवाएं. गाइड कपल को तस्वीरें क्लिक करने के लिए दूर से पोज देते नजर आ रहा है. वहीं कपल झरने के नीचे खड़े होकर उसकी नकल करते नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं.
वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर पसंद भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत मजाकिया वीडियो है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं जब बाली में था तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था.' एक और यूजर ने कहा कि मैं भी वहां जाना चाहता हूं. बता दें कि वीडियो देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि ये वीडियो कब का है. हालांकि लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-