Watch Video : आपने शादी (Wedding), डांस (Dance), फनी (Funny) और वाइल्डलाइफ (Wildlife) से जुड़े कई वीडियो (Video) देखे होंगे. ये वीडियो आपको पसंद भी आए होंगे, लेकिन इन सबके बीच हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक खास वीडियो. सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक बुजुर्ग भिखारी (Bagger) को देखेंगे, जो किसी बात से नाराज होकर अपने पास रखे हजारों रुपये और प्रॉपर्टी (Property) के पेपर फेंकने लगता है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में देखा जा रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.


शांत नहीं होता गुस्सा


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग भिखारी फ्रेम में है. वह किसी स्टेशन के बाहर बैठा नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक पॉलिथीन जैसी चीज है. वह गुस्से में उसे बार-बार झाड़ता दिख रहा है. उस पॉलिथीन से नोट और कुछ जरूरी कागज गिर रहे हैं. उस बुजुर्ग भिखारी के कागज और रुपयों के नोट साफ बिखरे नजर आते हैं. इतना होने के बाद भी भिखारी (Bagger) का गुस्सा शांत होता नहीं दिखता. वह किसी की बातों से नाराज नजर आता है. उसने जो नोट फेंक रखे हैं, उनमें 10, 50 और 100 रुपये के नोट दिख रहे हैं. यही नहीं उसके बैग से गिरे प्रॉपर्टी के कागज देखकर भी लोगों को हैरानी होती है.






ये भी पढ़ें : Watch: बंदर को चाय की चुस्कियां लेते देख लोग हुए हैरान, वीडियो को लोग कर रहे पसंद


लोग कर रहे पसंद


इस कुछ सेकेंड के वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोग भिखारी के एटिट्यूड और गुस्से को बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 5700 लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करने वालों की भी कमी नहीं है.      


ये भी पढ़ें : Watch: सीढ़ी से उतरने के लिए बिल्ली ने चलाया अपना शातिर दिमाग, तरीका देख नहीं रोक पाएंगे हंसी