Bihar Train Crowded Video: होली का त्योहार मनाने के बाद बिहार से लौट रहे यात्रियों का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. यात्रियों को बैठने के लिए ट्रेन में जगह तक भी नहीं मिल पा रही है. आलम ये है कि लोग अपने परिजनों का हाल तक जानने नहीं जा सकते. सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यात्रियों का हाल देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी हैरान हैं. वीडियो को देख कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है. एक सीट पर कई यात्री बैठे हैं. यहां तक कि लोग नीचे बैठकर सफर कर रहे हैं. कई लोग खड़े खड़े भी सफर कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर biharscoop ने शेयर किया है, जिसमें बिहार से लौट रहे यात्रियों का हाल देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.






 


वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अमीरों और गरीबों में यही फर्क है." एक और यूजर ने लिखा, "12 महीने यही हाल रहता है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "इस मामले पर ध्यान देने की जरूरत है.' वीडियो पर कई और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें-


Bhabhi Dance: 'मटक मटक चालूंगी...', सपना चौधरी के गाने पर भाभी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, आप भी देखें वीडियो