Puppy Viral Video: छोटे बच्चों को पालतू जानवरों के साथ काफी मस्ती और क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते देखे गए हैं. जिनमें पालतू जानवर अपने मालिकों का मनोरंजन करने के साथ ही यूजर्स को भी हैरत में डालते नजर आए हैं. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो अनोखे कारण के लिए तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में दो बच्चियों को कुत्ते के पिल्ले के साथ खेलते देखा जा रहा है. इस दौरान पिल्ला भी बच्चियों के साथ खेलने के मूड में काफी एंजॉय करता है. तभी एक बच्ची उसे देख डरने लगती है. जिसके कारण वह वहां से भाग जाती है. इन सबसे से पिल्ला अंजान रहता है, तभी दूसरी बच्ची उसकी इस शरारत पर उसे सबक सिखाते नजर आती है.
वायरल हो रही वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पिल्ले और बच्चियों को खेलते देखा जा रहा है. फिलहाल जहां एक बच्ची पिल्ले को देख डर जाती है. वहीं दूसरी बच्ची से बिल्कुल भी नहीं डरती है. जैसे ही बड़ी बहन उस पिल्ले से डरकर वहां से भाग जाती है. तो अपनी बहन को डरा देख वह पिल्ले के कान पर दांत से काट लेती है.
यूजर्स ने बताया निडर
इसे देख हर कोई हैरान हो गया है. वहीं छोटी से बच्ची उस पिल्ले के काम पर इतनी जोर से दांत काटती है कि उसकी चीख निकल जाती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 72 हजार से ज्यादा लाइक्स और 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स बच्ची को काफी बहादुर और निडर बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: फुटबॉल पिच में घुस आया गैंडा, आगे जो हुआ वो बहुत मजेदार है