Trending News: जंगलों के अंदर पाए जाने वाले विशालकाय शरीर वाले हाथी जितने भयानक और खूंखार होते हैं. उनके बच्चे उतने ही शरारती और नटखट होते हैं. हाल ही के दिनों में जहां एक ओर जंगलों के आस-पास बसे इंसानी बस्तियों में हमें हाथियों के आतंक की वीडियो देखने को मिले हैं, वहीं सोशल मीडिया पर हाथियों के बच्चों के मस्ती भरे वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाते नजर आ रहे हैं.


एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक हाथी के बच्चे को अपने केयर-टेकर को खेल-खेल में परेशान करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह कई बार अपने भारी-भरकम पैरों से उसे ठोकर मार कर उठाने की कोशिश करने के साथ ही उसे खेलने के लिए मनाते नजर आ रहा है. वीडियो देख यूजर्स दंग रह गए हैं.






सोशल मीडिया पर वीडियो को आईएफएस अधिकारी सम्राट गौड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें एक हाथी का बच्चा एक बाड़ पर कूदते हुए एक गद्दे पर सो रहे व्यक्ति की ओर दौड़ता हुआ दिखाई देता है. फिर वह हाथी का बच्चा उस शख्स को उठाकर वहां से हटने और खुद गद्दे पर बैठने की कोशिश करता है.


जिसके बाद वह शख्स एक बार फिर से बिस्तर पर सोने की कोशिश करता है तो निराशा और दिखावे के गुस्से में छोटा हाथी नखरे दिखाते हुए पास में पड़े पत्तियों के ढेर में अपनी सूंड को मारते देखा जा रहा है. वीडियो के अंत में हाथी के बच्चे को उस शख्स के साथ मिलकर गद्दे पर लेटते और खेलते देखा जा रहा है. फिलहाल छोटे से हाथी की प्यारी हरकतों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पक्षी अपने साथी को इंप्रेस करने के लिए करने लगा अनोखा डांस, वीडियो हो रहा वायरल


Watch: बिल्ली ने कुत्ते को ऐसे किया परेशान, वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो