Trending Baby Video: आप सबके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि किसी डिश को आप खाने से पहले इंकार कर रहे हो, लेकिन उसको चखते ही आप उसको पूरा का पूरा चट कर गए हों. बच्चों के साथ ऐसा अकसर देखा जाता है क्योंकि उनके लिए अधिकतर चीजें नई ही होती हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में दिखाए गए बच्चे के साथ भी हुआ है जो पहली बार आइसक्रीम का स्वाद चखता है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में आप एक बच्चे को रोता हुए देखेंगे. वो अपनी मां की गोद में होता है. उसकी मां एक आइसक्रीम का कोन पकड़े रहती है और बच्चे से उसे खाने की गुजारिश करती है, लेकिन बच्चा और रोता हुआ इसे चखने से इंकार कर देता है. हालांकि, जैसे ही वह इसका थोड़ा सा स्वाद चखता है वैसे ही उसके हाव-भाव पूरी तरह से बदल जाते हैं. ये बच्चा पहले आश्चर्यचकित हो जाता है और फिर आइसक्रीम को दोबारा खाने की जिद करता है.
वीडियो देखिए:
क्या लिखा है पोस्ट में
इस वीडियो को बच्चे की मां "Lizzy Palmatier Andrus" ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "तुम चिल्लाती हो, मैं चीखती हूं, हम सब आइसक्रीम के लिए चिल्लाते हैं."
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक करीब 12 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके जिससे ये वायरल हो गया है. बच्चे के इस पोस्ट पर यूजर्स के ढे़र सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, "जीवन की खुशी का पता चला." एक दूसरे यूजर ने बच्चे की खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है कि, "हाहा! मुझे यह पसंद है."
ये भी पढ़ें:
पोती ने की ऐसी गुजारिश कि फूट-फूटकर रोने लगे दादा जी, इमोशन से भरा है ये Video
Zoo से भागा चिम्पांजी, साइकिल का लालच देकर लाया गया वापस, देखिए ये मजेदार Video