Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा मगरमच्छ अपने खतरनाक अंदाज से लोगों की धड़कनें बढ़ा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि यह मगरमच्छ किसी नदी या झील में नहीं बल्कि एक टेबल पर रखा हुआ है. ये टेबल किसी नेचर लवर के घर में मौजूद है, जहां ये नन्हा शिकारी अपने शिकार की झलक पाते ही ऐसा गजब का डेथ रोल दिखाता है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं.

मांस का टुकड़ा पकड़ डेथ रोल करने लगा बेबी मगरमच्छ

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक शख्स अपने हाथों से बेबी मगरमच्छ को मांस का एक टुकड़ा देता है. जैसे ही छोटा मगरमच्छ अपने जबड़ों से उस मांस के टुकड़े को पकड़ता है, अचानक उसमें एक विशाल शिकारी की फुर्ती आ जाती है. वह टेबल पर ही अपने छोटे-छोटे पंजों और मजबूत पूंछ की मदद से घूम-घूमकर जोरदार डेथ रोल करने लगता है. कुछ सेकंड के इस हैरतअंगेज प्रदर्शन में मगरमच्छ का आक्रामक रूप देखकर लगता ही नहीं कि ये किसी का पालतू है या अभी कुछ ही दिन का बच्चा है.

पूत के लक्षण पालने में

लोग इस वीडियो को देखकर यही कह रहे हैं कि ‘पूत के लक्षण पालने में ही दिख जाते हैं’. बेबी मगरमच्छ की यह शिकारी फुर्ती और प्राकृतिक इंस्टिंक्ट देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये तो बड़े मगरमच्छ बनने की पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं कुछ ने लिखा कि चाहे छोटा हो या बड़ा, मगरमच्छ का डीएनए तो शिकारी ही होता है.

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में मैच के दौरान हुई नए मेहमानों की एंट्री, लोग बोले- अफ्रीका की इज्जत बचाने आए हैं

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पूत के लक्षण पालने में ही दिखाई दे गए. एक और यूजर ने लिखा...दरिंदा है, हरकतें भी वैसी होंगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...घर चलाने की प्रैक्टिस कर रहा है.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया प्लेन क्रैश से ठीक पहले का बताकर फेसबुक लाइव हो रहा वायरल, यूजर्स ने बता दिया सच