Paris Viral Video: लंबे समय के इंतज़ार के बाद आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चूका है.पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के गर्भगृह में रामलाल विराजमान हो चुके हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश की तमाम जगहों से सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आ रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने-अपने अंदाज़ में जश्न मनाया जा रहा है.आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के तमाम बड़े उद्योगपति,अभिनेता और राजनेता मौजूद रहे. ऐसा ही एक वीडियो पेरिस के फेमस एफिल टावर से सामने आया है, जिसमें कुछ लोग 'जय श्री राम' के नारे लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
जानें वीडियो में क्या है खास
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेरिस के फेमस एफिल टावर के आगे कुछ राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. उनके हाथ में भगवा झंडा और तिरंगा है. ये सभी लोग 'जय श्री राम' 'जय श्री राम' भारत माता की जय और हर हर महादेव के नारे लगा रहे हैं. इन राम भक्तों में अलग ही प्रकार का उत्साह नज़र आ रहा है. ऐसे कई वीडियो देश और विदेश से सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह मानते हुए नज़र आ रहे हैं. बीते कई वर्षों से भारतवासी जो सपना देख रहे थे, वो आज राम मंदिर के रूप में पूरा हो चुका है.
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ये देखकर अच्छा लगा.' वहीं, कई यूजर्स ने जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-