Australia Police Viral Video: आमतौर पर सड़क पर वाहन चलाते समय हमें यातायात के नियमों का पालन करना होता है. दुनियाभर के देशों में सड़क पर चलने के अलग-अलग नियम और कानून होते हैं. ऐसे में कई देशों में सड़क पर वाहन चलाते समय नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी करती नजर आती है.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो पुलिस के काम करने के तरीके और उनके रवैये पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहा है. वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के पुलिस कर्मियों को सड़क पर कार चला रही महिला को कार से बाहर खींचते देखा जा सकता है, जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया है और इस पर तेजी से चर्चा हो रही है.
पुरानी गाड़ी चलाने का आरोप
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुरानी गाड़ी चलाने के आरोप में पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है. वीडियो में पुलिस कर्मियों को कार की शीशे तोड़ कर महिला को बाहर खींचते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी पर पुरानी गाड़ी चलाने के अलावा पुलिस के सवालों का जवाब नहीं देने और अच्छे से पेश नहीं आने के आरोप लगाए गए हैं.
महिला ने नहीं किया सहयोग
स्थानीय मीडिया के अनुसार मामले में न्यू साउथ वेल्स पुलिस का कहना है कि पेट्रोलिंग के दौरान कपल 2022 की जुलाई में खत्म हो चुके रजिस्ट्रेशन वाली कार को सड़क पर चलाते पाया गया. इसके बाद महिला का ब्रेथ टेस्ट करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इस पर मना कर दिया. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो को ट्विटर पर @KenBerhan नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: कॉन्सटेबल ने गाया 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी' सॉन्ग