सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भयावह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने वालों के पसीने छूट गए हैं. लोग तो सांप के इर्द-गिर्द मंडराने से कतराते हैं. अब ऐसे में अगर किसी का अजगर जैसे विशालकाय प्राणी से सामना हो जाए तो जरा सोचिए उसका क्या हाल होगा. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. दरअसल यह शख्स क्वींसलैंड में रहता है. आम लोगों की तरह ये भी बाथरूम गया था, लेकिन इसे मालूम नहीं था कि वहां एक खतरनाक जीव मौजूद है. 


जानकारी के मुताबिक, शख्स जब टॉयलेट में बैठा था, तभी उसकी नजर शॉवर फ्रेम पर गई. उसने देखा कि वहां पर एक काला कारपेट पाइथन घात लगाए बैठा है. जैसे ही उसने अजगर को देखा, उसके तो होश ही उड़ गए. उसने अजगर को पकड़ने के लिए 'हडसन स्नेक कैचिंग' को बुलाया. हडसन स्नेक कैचिंग के एंथोनी जैक्सन ने इस घटना की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट से दी. 


10 किलो था वजन


जैक्सन ने बताया कि अजगर की लंबाई पांच से छह फीट के करीब थी. उसका वजन 10 किलो था. जैक्सन ने आगे कहा, 'जैसे ही मदद की गुहार मिली, उसके 9 मिनट के अंदर मैं शख्स के घर पहुंच गया. कुछ देर तक हंसने के बाद मैंने हुक लिया और पाअथन को नीचे उतारने की कोशिश की. हालांकि कई बार उसने मुझे काटने की भी कोशिश की.' उन्होंने बताया कि 30 सेकंड की मेहनत के बाद सांप नीचे आया और फिर उसे पकड़ लिया गया. 


...तो ऐसे घर में घुसा था अजगर


जैक्सन ने यह भी बताया कि घर के पीछे मौजूद कई सारे पेड़ों को काटा जा रहा है. यही वजह है कि सांप के अंदर आने का रास्ता साफ हो गया. ऑक्सनफोर्ड हाउस तक अजगर इसलिए भी पहुंच गया, क्योंकि एक पेड़ की शाखाएं घर की छत से सटी थीं. पहले तो यह छत पर गया होगा. फिर जब वहां रात को ठंड लगी होगी तो यह बाथरूम तक आ गया होगा, क्योंकि वहां हीट लैंप मौजूद था. जैक्सन कहते हैं कि सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी कि जो शख्स अपने घर में अजगर देखकर डर गया, उसके पास खुद एक पालतू अजगर था. 


ये भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहा था पति, गुस्साई पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर डाला खौलता तेल, जानें पूरा मामला