इसमें कोई शक नहीं है कि आलू के चिप्स खाने में बहुत टेस्टी होते हैं. आपने कई बार बच्चों को आपस में इसके लिए लड़ते-झगड़ते हुए देखा होगा. हालांकि बड़े होने पर हमें ये चीज़े उतनी प्रभावित नहीं करतीं. लेकिन क्या हो अगर यही आलू के चिप्स किसी की जान पर खतरा बन जाएं? दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड से सिर्फ इसलिए नाराज हो गई क्योंकि उसने उसके पैकेट से चिप्स खाने की जुर्रत की. इस घटना को सुनकर आप भी बेशक हैरान हो गए होंगे और सोच रहे होंगे कि सिर्फ चिप्स के लिए इतनी नाराजगी? हालांकि बात सिर्फ यही नहीं है.


ये मामला तब ज्यादा बढ़ गया जब शार्लोट हैरिसन नाम की गर्लफ्रेंड ने इस वाकये के बाद ब्वॉयफ्रेंड को कार से बाहर निकाल दिया और फिर उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. ब्वॉयफ्रेंड मैथ्यू फिन ने एडिलेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में 42 साल की अपनी गर्लफ्रेंड हैरिसन के खिलाफ यह चौंकाने वाला खुलासा किया. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्लोट ने खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करके अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. 


गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को गाड़ी से निकाला बाहर


फिन ने अदालत को बताया कि यह घटना 26 फरवरी की है. वे साथ में ट्रेवल कर रहे थे. तभी उसने हैरिसन से सिर्फ एक चिप मांगने की गलती की थी. जब उसने चिप्स नहीं दिया तो फिन ने खुद उसके पैकेट में से चिप्स निकाल लिया. जिसके बाद हैरिसन को गुस्सा आ गया. फिन ने कहा, 'मैंने सिर्फ एक चिप्स लिया था. जिसके बाद हैरिसन ने मुझे गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा.'


हैरिसन की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें हथकड़ी लगाकर उसे कोर्ट से बाहर ले जाते देखा जा सकता है. हैरिसन ने फिन द्वारा लगाए गए सभी दावों का खंडन किया है. उसने कहा कि उस दिन वो सिर्फ फिन की मदद के लिए आई थी, क्योंकि फिन ने उससे कहा था कि वो अस्वस्थ महसूस कर रहा है. हैरिसन ने मजिस्ट्रेट अदालत को बताया कि वो फिन को हॉस्पिटल ले जा रही थी. तभी रास्ते में फिन ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसे गाड़ी से बाहर निकालना पड़ा. कई रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि कार विपरीत दिशा में चल रही एक दूसरी गाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.


हैरिसन को मिली जमानत


हैरिसन के ड्यूटी सॉलिसिटर ने अदालत को बताया कि हैरिसन ने फिन को भागते हुए देखा. तभी उसने नॉरवुड पुलिस स्टेशन जाने के लिए यू-टर्न लेने की कोशिश की कि तभी उसने गलती से ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. जिसकी वजह से वो पोल से टकरा गई जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. हालांकि, फिन ने इस बात को झूठ बताया और कहा कि उसने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. बहरहाल इस मामले में गर्लफ्रेंड शार्लोट हैरिसन को जमानत मिल गई है.


ये भी पढ़ें: Brain Injury: सिर पर लगी चोट से भविष्य में पैदा हो सकता है 'ब्रेन कैंसर' का खतरा! स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा