Dance Ka Video: डांस के हजारों या यूं कहें लाखों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं. हर रोज बड़ी तादाद में एक से बढ़कर एक वीडियो यहां अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ अपने यूनिक कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक आंटी के जबरदस्त डांस का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्म के सॉन्ग पर इतना जबरदस्त डांस किया कि बार-बार देखने का मन करेगा. वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और ये लोगों को भी खासा पसंद आया है.

जब आंटी ने किया जबरदस्त डांस

वायरल हो रहे कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि आंटी घर के बाहर खड़ी हैं कि तभी बैंक ग्राउंड हिंदी फिल्म का गाना 'आपका आना दिल धड़काना....' बजने लगा. गाना बजते ही आंटी के अंदर मानो 'डांसिंग क्वीन' माधुरी दीक्षित की आत्मा आ गई हो. उन्होंने अपनी एंट्री में ही ऐसा डांस स्टेप किया कि बार बार देखने का मन करेगा. हैरानी की बात है कि वीडियो के आखिर में वो ऐसा स्टेप कर दिखाती हैं कि सोशल मीडिया उनका फैन हो गया. 

यहां देखिए डांस का वीडियो

लोगों को पसंद आया आंटी का डांस

आंटी के जबरदस्त डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खासा पसंद आया है. लोगों ने उनके डांस को देखकर 'आंटी नंबर वन' तक का खिताब दे डाला. उनकी परफॉर्मेंस पर ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, 'आंटी का कोई जवाब नहीं, सिलेक्टेड.' ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि आंटी के जबरदस्त डांस ने दिन बना दिया. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर oosm.dance नाम के पेज से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से सलमान को अपना भाई मानती मैं चूही चावला, कहा था -'इन्होंने स्क्रीन पर कभी मेरे साथ रोमांस नहीं किया'