सोशल मीडिया पर तई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाते होंगे. कई वीडियो देखकर आपको ये भी लगता होगा कि अरे यह तो हमारे साथ भी हो चुका है. कई रिलेटेबल और फनी वीडियो आज सोशल मीडिया पर मौजूद है,जिन्हें देखकर लोग अपना तनाव दूर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर आप इसे अपने साथ कहीं ना कहीं रिलेट करेंगे ही करेंगे.वायरल हो रहा वीडियो एक शादी पार्टी का है, जहां नान लेने के लिए लाइन में लगे एक शख्स के साथ खेल हो जाता है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स नान रोटी लेने के लिए लाइन में लगा हुआ है. जैसे ही पहली नान तंदूर से बाहर निकलती है, वो शख्स उस नान को जल्दी से उठाकर अपनी थाली में रख लेता है और दूसरी नान के आने का इंतजार करने लगता है. इतने में कोई दूसरा शख्स उसकी थाली से वो पहले वाली नान लेकर फरार हो जाता है. जब शख्स की नजर अपनी थाली पर जाती है तो वो भी हैरान रह जाता है और उसे समझ नहीं आता कि उसके साथ ऐसा हुआ कैसे. अब वीडियो को देखकर लोग बोल रहे हैं कि भाई के साथ तो खेल हो गया.

देखें वीडियो

देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो को Neeraj Nama नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक करीब 40 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं.एक यूजर ने लिखा....ये सीन मेरे साथ भी हो चुका है दोस्त. एक और यूजर ने लिखा....अंकल का तो मोय मोय हो गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई के साथ तो खेल हो गया.

यह भी पढ़ें: Video: खराब फ्लैट को लेकर शख्स ने बयां किया अपना दर्द, आप भी देख लें फ्लैट की हालत