Rakesh Sharma Space Video: भारत ने चांद पर अपना चंद्रयान-3 उतारकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक पल के गवाह देश और दुनिया के करोड़ों लोग बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दक्षिण अफ्रीका से लाइव जुड़े और उन्होंने इसरो साइंटिस्ट्स को बधाई दी. इसी बीच अंतरिक्ष से जुड़े कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कई लोग उस पल को भी याद कर रहे हैं, जब भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने स्पेस से सीधे अपने वतन संपर्क किया था. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में रहते हुए बताया था कि वहां से भारत कैसा दिखता है. 


अंतरिक्ष से हुई थी सीधी बातचीत
राकेश शर्मा भारतीय वायुसेना के एक पायलट थे, जिन्हें साल 1984 में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने का मौका मिला था, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय थे. राकेश शर्मा सोवियत संघ के सोयूज टी-11 मिशन का हिस्सा बने थे. इस दौरान राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से ही भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीधे बातचीत की थी. 






इंदिरा और राकेश शर्मा के बीच क्या हुई बातचीत
जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचे तो इंदिरा गांधी ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि सारे राष्ट्र का ध्यान आपकी तरफ है और हम आपको बधाई देते हैं. मेरी आशा है कि इससे हमारा देश अंतरिक्ष के प्रति जागरुक होगा. इस दौरान इंदिरा ने राकेश शर्मा से उनकी कड़ी ट्रेनिंग को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में राकेश शर्मा ने कहा कि उनकी इसी ट्रेनिंग के कारण आज मिशन में उन्हें कम परेशानी हुई, ये ट्रेनिंग बहुत जरूरी थी. 


ऊपर से कैसा दिखता है भारत?
इस बातचीत के आखिर में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि ऊपर से आपको भारत कैसा दिखता है? तो इसके जवाब में शर्मा ने कहा- "मैं बगैर किसी झिझक के कह सकता हूं कि सारे जहां से अच्छा..." इसके बाद इंदिरा ने राकेश शर्मा से उनकी तबीयत के बारे में पूछा. जिस पर शर्मा ने कहा कि हम यहां खूब खा रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं हो रही है. 


ये भी पढ़ें - Viral Video: खूंखार शेर के बाड़े में कूद गया शख्स, फिर ऐसे हुआ आमना-सामना, वायरल हो रहा वीडियो