जब बॉर्डर पर गोलियों की गूंज हो, टीवी डिबेट्स में तनातनी हो रही हो और सोशल मीडिया पर रोज कोई ना कोई आग उगल रहा हो. ऐसे में अचानक एक वीडियो आता है, जो सारे हालात पर मोहब्बत की ठंडी फुहार गिरा देता है. पाकिस्तान के लाहौर से आए इस एक वीडियो ने भारत में हजारों दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, और वजह है एक अफसरनुमा लड़की, जिनकी खूबसूरती देख भारतीय यूजर्स की आंखें चौंकी नहीं, बल्कि चहक उठीं. हालांकि खूबसूरती किसी की भी हो उसकी तारीफ होनी चाहिए, ऐसा मानना है सोशल मीडिया यूजर्स का.

पाकिस्तानी अफसर की खूबसूरती देख ठहर जाएंगे आप

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अधिकारी काले कोट में सादगी के साथ खड़ी है, लेकिन चेहरा ऐसा कि माशाल्लाह. लोग कह रहे हैं.. "युद्ध तो बाद में कर लेंगे जनाब, पहले मुहब्बत की बातें कर लो." कुछ यूजर्स तो इतने फिदा हो चुके हैं कि भारत-पाक शांति समझौते का प्रस्ताव सिर्फ इस शर्त पर भेजने को तैयार हैं कि "कमिश्नर साहिबा रिश्ते की हामी भर दें." वीडियो में कमिश्नर साहिबा बड़े सौहार्द और शांति से लोगों की बातें सुन रही है और वहां खड़े अफसरों को आदेश दे रही हैं. कमिश्नर साहिबा इतनी खूबसूरत हैं कि हूरें भी उनके आगे पानी भरती दिखाई दे रही हैं. इस खूबसूरती को देखकर आप भी अपना दिल इस पाकिस्तानी अफसर हसीना पर हार बैठेंगे.

यूजर्स भी हाल बैठे दिल

अब असल में ये लाहौर की असिस्टेंट कमिश्नर हैं या कोई और ये तो खुदा ही जाने, लेकिन सोशल मीडिया के आशिकों को इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्हें तो बस इतना चाहिए कि अगली बार "सीजफायर" की जगह "निकाह फिक्स" हो जाए. हालांकि सोशल मीडिया पर ये सभी हल्के फुल्के अंदाज में लेकर मजाक के तौर पर किया जा रहा है. देश की सुरक्षा हमेशा से भारतीयों के लिए सबसे पहले रही है जो कि होना भी चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा...', दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

देश की सुरक्षा सबसे पहले

वीडियो को naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगली जंग इस अफसर के लिए ही होगी. एक और यूजर ने लिखा...खूबसूरती अपनी जगह, देश की सुरक्षा सबसे पहले है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या खूबसूरती पाई है.

यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह