नेता और लग्जरी कारें, राजनीति में ये जोड़ी खूब सुर्खियों में रहती है. लेकिन जब कोई नेता सालों तक एक ही साधारण गाड़ी में चलता है, तो कभी-कभी उसके प्रशंसक भी कह बैठते हैं कि "साहब, अब तो बदल लो." ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया सामने आया है राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उनका एक युवा समर्थक उन्हें पुरानी गाड़ी में देखकर टोक देता है कि सर, अब की बार मुख्यमंत्री बनते ही ब्लैक डिफेंडर ले लीजिए. इस पर गहलोत जिस अंदाज में जवाब देते हैं, वो फैन के दिल को तो छू ही जाता है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफें बटोर रहा है.
अशोक गहलोत से प्रशंसक ने की अजीब मांग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और पास ही एक युवा समर्थक खड़ा होकर उनसे कुछ कहता है. वो कहता है "आप मेरे फेवरेट नेता हो, लेकिन इस गाड़ी में आपको देखकर अच्छा नहीं लगता." इसके बाद वह सीधे-सीधे एक डिमांड रख देता है कि "ब्लैक कलर की डिफेंडर ले लो. अगली बार जब मुख्यमंत्री बनो तो यही गाड़ी लेना." गहलोत मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं "भाई, ये गाड़ी अच्छी है." मगर फैन पीछे नहीं हटता, वह कहता है..."हम देखते हैं कई नेता हर साल गाड़ी बदल लेते हैं, लेकिन आप 15 साल से इसी गाड़ी में चल रहे हो. हम युवाओं को अच्छा नहीं लगता कि हमारा नेता पुरानी गाड़ी में चलता है."
और वायरल हो गया वीडियो
गहलोत की सादगी, उनका शांत लहजा और फैन की मासूम सी मांग. ये पूरा दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अशोक गहलोत भी हैरान रह गए कि कोई प्रशंसक उनसे इस तरह की मांग भी कर सकता है. वह प्रशंसक उनको अक्सर आते जाते देखता है, उसकी सरकारी अस्पताल में चाय की दुकान है! वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. जिसे लेकर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स भी रह गए हैरान
वीडियो को @kaankit नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अशोक गहलोत जैसे नेताओं की देश को जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा...इस भाई ने कभी अपने पिता के हाल चाल लिए हैं या नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अशोक गहलोत एक दम सीधे सादे नेता हैं.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO