Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ हुनरमंद कलाकारों के वीडियो सामने आ रहे हैं. जो उन्हें दुनियाभर में एक अलग पहचान देते हैं. बीते समय में हमने पेस्ट्री शेफ से लेकर आर्टिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को अपने आर्ट वर्क से सभी को हैरान करते देखा है. हाल ही में एक ऐसे ही कलाकार को अपने आर्ट से सभी का ध्यान खींचते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.

वीडियो में एक कलाकार टीवी के सामने खड़ा नजर आ रहा है. टीवी में भारतीय सिनेमा के मशहूर पार्श्वगायक कुशोर कुमार की तस्वीर को देखा जा रहा है. जिसके सामने आर्टिस्ट अपने हाथ में एक कागज पकड़े नजर आ रहा है जो की कागज को खास पैटर्न में मोड़ने के बाद उसे कैंची की मदद से काटने लगता है. वीडियो को देख पहले तो कोई भी कुछ समझ नहीं पाता है. वहीं वीडियो के अंत में जब कलाकार कागज को खोलता है तो उसमें किशोर कुमार के पोर्ट्रेट की झलक देखने को मिलती है.

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में इस आर्टिस्ट को लोकप्रिय अमरीकी पॉप गायक माइकल जैक्सन का पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. इस वीडियो में भी हम टीवी पर माइकल जैक्सन की तस्वीर को देख सकते हैं और कलाकार अपने हाथ में लिए डिस्पोजल प्लेट को खास पैटर्न में मोड़कर उसे कैंची से काटता है और उसमें माइकल जैक्सन की झलक उकेर देता है. वीडियो को देख हर कोई कलाकार के हुनर का कायल हो गया है.

सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इन वीडियो को सुखवेंद्र सांगवान नाम के शख्स ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो के अनुसार सुखवेंद्र सांगवान खुद को पेपर कटिंग आर्ट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बता रहे हैं. फिलहाल उनके इन वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें रैपर बादशाह से लेकर अभिनेता अनिल कपूर और शाहिद कपूर के पोर्ट्रेट की भी पेपर कटिंग बनाते देखा गया है.

यह भी पढ़ेंः Video: हॉट एयर बैलून में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, फिर यात्रियों ने कई फीट ऊपर से लगा दी छंलाग