कहते हैं कि लोग अपने बुढ़ापे में भगवान के भजन में लीन हो जाते हैं. बुजुर्ग लोगों से ज्यादा शारीरिक मेहनत भी नहीं हो पाती. इसलिए वह बाहर चलना फिरना भी कम कर देते हैं. लेकिन इटली में कुछ ऐसे बुजुर्ग निकलकर सामने आए हैं. जो 70 साल के करीब होने को है. लेकिन करोड़ों की लूट को अंजाम दे चुके हैं. सोशल मीडिया पर इन बुजुर्गों की लूट का मामला काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में यह बुजुर्ग इटली पुलिस की हत्थे चढ़े हैं. पुलिस प्रशासन भी इन बुजुर्गों की हरकत से हैरान है. 

बुजुर्गों ने दिया लूट को अंजाम

इटली की राजधानी रोम में कई वारदातों को अंजाम दे चुके लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथों वारदात करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस लंबे समय से इस लुटेरों का पीछा कर रही थी. लेकिन यह हाथ में नहीं आ रहे थे. आखिरकार पुलिस ने इन्हें जब पकड़ा तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जब इन लुटेरों का चेहरा देखा. तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ कि यह लोग बुजुर्ग हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए इन लुटेरों की उम्र आप भी हैरान रह जाएंगे. इन लुटेरों में एक की उम्र 70 साल जिसका नाम इटालो डी विट उर्फ "जर्मन" है. वहीं दूसरे लुटेरे की उम्र 68 साल है जिसका नाम सैंड्रो बरुज़ो है. तीसरा लुटेरा रानिएरो पुला  है जो 77 साल का है. 

दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम

इन तीन बुजुर्ग चोरों के अलावा उनकी टीम में तीन स्पेशलिस्ट लोग भी शामिल थे. जिनमें एक चाबी बनाया करता था. तो वहीं दो सुरंग बनाने का काम करते थे. यह लोग मास्क टोपी और धूप का चश्मा पहन के लूट को अंजाम देते थे. इन्होंने एक डाकघर में बंदूक के सहारे 19,5000 यूरो यानी तकरीबन 1.74 करोड रुपए लूटे थे. इसके बाद उन्होंने दो लूट की योजनाएं और बनाई थी. जो कि कैंसिल कर दी थी. लेकिन पिछले साल नवंबर में इन्होंने डाकघर में चोरी की लेकिन जैसे ही वह 152000 यूरो यानी 1.36 करोड़ रुपए लेकर भाग रहे थे. उन्हें पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद में कोर्ट ने इन लुटेरों को 4 साल की सजा सुनाई. 

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज को बना दिया आलीशान बंगला, शख्स का कारनामा देख आनंद महिंद्रा भी हुए हैरान