Trending News : शादी डॉट कॉम के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने लार्सन एंड ट्रूबो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के बयान से पैदा हुए विवाद पर अपनी राय दी है. अनुपम मित्तल ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए एसएन सुब्रमण्यन पर तंज कसा है. दरअसल, एसएन सुब्रमण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को रेस में बने रहने के लिए रविवार सहित सप्ताह के सातों दिन 90 घंटे काम करना चाहिए, जिसके बाद देश की कई हस्तियों ने उनके इस बयान की निंदा की थी.
शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने एसएन सुब्रमण्यन के लिए मजे
अब शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने भी इस पर अपनी राय रख दी है जो कि काफी मजेदार है. अपने एक वायरल वीडियो में एसएन सुब्रमण्यन ने कर्मचारियों के घर पर रहने की जरूरतों पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि आप घर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? दफ्तर जाइए और काम करना शुरू कीजिए. जिसके बाद अनुपम मित्तल ने उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि "लेकिन सर अगर पति पत्नी एक दूसरे को घूरेंगे नहीं तो हम दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश कैसे बने रहेंगे." जिसके बाद अनुपम मित्तल की ये पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
90 घंटे वाले बयान पर बाकी लोगों ने भी की थी निंदा
इससे पहले महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर अपनी राय रखी थी. इस बातचीत में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी हाल ही में अपनी हल्की-फुल्की टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था... "मेरी पत्नी अद्भुत है. मुझे उसे निहारना अच्छा लगता है." अरबपति और आरपीजी समूह के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी एक्स पर अपने विचार शेयर किए और रविवार को कर्मचारियों के काम करने के विचार के खिलाफ रुख अपनाया.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने खोला मोर्चा
अनुपम मित्तल का पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने इसे अपने बीच गॉसिप का मुद्दा बना लिया और हर कोई इस पोस्ट के बारे में बातें करने लगा. यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा...अरे अनुपम भाई आप ऐश्वर्या हो क्या...देखने से बच्चे नहीं होते. एक और यूजर ने लिखा...किसी दिन कोई आकर कह देगा कि सांस भी मत लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये कौन सी टेक्निक है जिसमें देखने भर से बच्चे पैदा हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा