Dog Attack Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कई तरह के हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) को धमाल मचाते देखा जा रहा है. यूजर्स अपने खाली समय में सोशल मीडिया पर मनोरंजन से लेकर कुछ रोमांच से भरे वीडियो की तलाश में देखे जाते हैं. ऐसे में उन्हें जंगली जानवरों के साथ ही स्टंट वीडियो (Stunt Video) काफी लुभाते नजर आते हैं. इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे से कुत्ते (Dog) को विशालकाय हाथी (Elephant) से पंगे लेते देखा जा रहा है.


आमतौर पर जंगली हाथी साइज में काफी बड़े और विशालकाय होते हैं जो अपने सामने आने वाली किसी भी चीज को अपनी ताकत से पछाड़ देते हैं. वहीं जंगल का शेर भी विशालकाय हाथियों से भिड़ने से बचते देखे जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक कुत्ता घर के पास हाथियों को खदेड़ने के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.






हाथी को देख कुत्ते को आया गुस्सा


वीडियो को इंस्टाग्राम पर पैपर इन दी बुश नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक कुत्ते को देखा जा रहा है. जो की साइज में काफी बड़े हाथी को पहले तो घर के बैकयार्ड में आते नजर आ रहा है. इस पर कुत्ते को कापी गुस्सा आ जाता है और घर की रखवाली करते हुए वह हाथियों पर हावी हो जाता है और भौंकते हुए हाथी पर टूट पड़ता है.


कुत्ते से डर गया हाथी


वायरल हो रही इस वीडियो में कुत्ते को गुर्राते हुए हाथी को पीछे जाने की चेतावनी देते देखा जा सकता है. कुत्ते को गुस्से में देख हाथी की हिम्मत जवाब दे देती है और वह अपने कदमों को पीछे खींच लेता है और तेजी से पीछे हटने लगता है. इस दौरान हाथी की मां भी उसके पीछे खड़ी दिखाई देती है, जो खुद कुत्ते से भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः Video: फेवरेट गाना बजते ही मचल पड़ा बुजुर्ग,