रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी की 170 किमी की पदयात्रा रविवार (6 अप्रैल) को द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई. अनंत ने अपने 30वें जन्मदिन पर भगवान द्वारकाधीश को नमन किया. यात्रा के समापन में उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट भी शामिल हुईं. अनंत अंबानी की यह धार्मिक पदयात्रा 29 मार्च को जामनगर से शुरू हुई थी. इस यात्रा के दौरान अनंत अंबानी काफी ज्यादा चर्चा में रहे और उन्हें काफी लोगों ने ट्रोल भी किया जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासे वायरल रहे.
गौरतलब है कि अनंत अंबानी अपने जन्मदिन से ठीक पहले जामनगर से द्वारकाधीश के लिए पैदल निकल थे. 10 अप्रैल को अंनत अंबानी अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे.
यात्रा के दौरान ट्रोल हुए थे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी अपने बर्थडे से पहले द्वारकाधीश में आशीर्वाद लेने की इच्छा से निकले थे. मगर इस यात्रा के दौरान उनका एक ऐसा कदम सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. दरअसल, अनंत अंबानी ने रास्ते में एक पोल्ट्री फार्म से आ रही वैन से सैकड़ों मुर्गियों को दोगुनी कीमत में खरीद लिया, ताकि उन्हें कटने से बचाया जा सके. उनका यह कदम बेशक पशु प्रेम और करुणा का प्रतीक माना जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर अलग ही बहस छेड़ दी. अब अनंत अंबानी के पशु प्रेम से ज्यादा चर्चा जियो मार्ट और वनतारा को लेकर चल रही है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
पत्नी और मां के साथ मंदिर में काटा केक
वहीं दूसरी ओर अनंत अंबानी का मंदिर में केक काटते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी मां नीता और पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान उनकी मां ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था. अब अनंत अंबानी की पैदल यात्रा समाप्त हो चुकी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी अनंत अंबानी को लेकर अपनी राय कायम की. कुछ यूजर्स ने इस यात्रा को केवल ढोंग बताया तो कुछ ने इसे अनंत अंबानी की सादगी करार दिया और कहा कि इतना पैसा होने के बावजूद भी अनंत अंबानी एक दम सादा जीवन जीते हैं.
मां ने दिया आशीर्वाद
इस दौरान अनंत अंबानी की मां और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के रूप में अपने सबसे छोटे बेटे अनंत को द्वारकाधीश के इस दिव्य स्थान की पदयात्रा पूरी करते देखना बहुत गर्व की बात है. उन्होंने कहा, 'पिछले 10 दिनों से अनंत की पदयात्रा में शामिल सभी युवा हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मैं द्वारकाधीश से यही प्रार्थना करती हूं कि वे अनंत को शक्ति प्रदान करें.' नीता अंबानी इस दौरान भावुक नजर आ रहीं थीं.
यह भी पढ़ें: ये टेक्नोलॉजी बाहर नहीं जानी चाहिए...वाशिंग मशीन में आलू छीलने का वीडियो वायरल यूजर्स, बोले- 'मसाला भी डाल देती'
राधिका ने भी दिया बराबर का साथ
अनंत की पत्नी राधिका मर्चेंट एक वीडियो में कहती दिखाई दे रही हैं कि अनंत की इच्छा थी कि वे अपनी शादी के बाद पदयात्रा करें. आज उनका 30वां जन्मदिन है.
हमें गर्व है कि आज हम यहां अनंत का जन्मदिन मना रहे हैं. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने अनंत की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद दिया.
यह भी पढ़ें: अरे भाई रुक जा...दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल