सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कुछ हंसी मजाक वाला होता है, तो वही कुछ वीडियो भावुक कर देने वाला होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक युवा लड़के का वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई भावुक हो गया है. वीडियो में एक लड़का दिल्ली की हलचल भरी सड़कों पर रोल बेचता दिखाई दे रहा है.
परिवार की जिम्मेदारी
बता दें कि पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर में एक 10 साल का लड़का जिसका नाम जसप्रीत है, पिता की मृत्यु के बाद लड़के ने उनकी दुकान को संभालना शुरू कर दिया. वह परिवार चलाने के लिए सड़क के किनारे ठेला लगाकर चिकन रोल बनाकर ग्राहकों को खिलाता है. परिवार की जिम्मेदारी उठाने के चलते बच्चे की शिक्षा बीच में छूट गई. लेकिन खुशी की बात तो यह है, कि इस बच्चे की पढ़ाई का खर्चा मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा उठाएंगे.
आनंद महिंद्रा ने कहीं ये बात
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "जसप्रीत की शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए, मुझे विश्वास है कि वह दिल्ली के तिलक नगर में है, यदि किसी के पास उसका नंबर हो, तो मुझसे साझा करें, महिंद्र फाऊंडेशन की टीम यह पता लगाएंगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं". आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि "सराहनीय", तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि"आनंद सर कृपया इसकी आप मदद करें", तीसरे यूजर ने लिखा कि "आंखें नम हो गई लास्ट लाइन सुन के बच्चे की".
फूड ब्लॉगर ने वीडियो किया शेयर
दरअसल इस वीडियो को एक फूड ब्लॉगर सरबजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. सरबजीत ने इस वीडियो में जसप्रीत के बारे में बताया था. सरबजीत का यह फूड ब्लॉक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर लोगों ने अपनी अपनी राय साझा की.