Actress Rani Chatterjee Viral Video: देश में फेस्टिव सीजन के बीच धूम का माहौल है. इस दौरान आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebrities) तक हर कोई दिया जलाते हुए या अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें साझा करता है. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दीवाली की रात का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में चटर्जी फुलझड़ी से अनार जलाते नजर आ रही हैं. लेकिन इस बीच रानी के साथ एक बड़ा हादसा होते होत टला. 


दरअसल रानी वीडियो में अपने हाथों में जली फुलझड़ी से अनार जलाती नजर आ रही है. अमूमन फुलझड़ी की मदद से अनार जल्दी जल जाती है लेकिन वीडियो में देखा गया कि पहले तो उन्हें अनार जलाने में छोड़ा समय लगा लेकिन फिर अचानक एक धमाका होता है और पटाखा ब्लास्ट हो जाता है. हालांकि एक्ट्रेस रानी किसी हादसे का शिकार होते बाल बाल बचती हैं. वहीं उनकी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


 






 


वीडियो शेयर करते हुए लोगों को किया सावधान


वहीं रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दिवाली पर पटाखा उड़ाने वाले सभी लोगों को सावधान करते हुए कहती हैं, 'कल यह हुआ. मैं और समीर तो बच गए पर प्लीज दोस्तो आप लोग सुरक्षित रहना.' वहीं यह वीडियो एब खूब वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस के लिए कमेंट भी कर रहे हैं. 


तस्वीरें होती रही हैं वायरल 


बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपूरी का मशहूर चेहरा हैं. उन्होंने भोजपूरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं. इसके अलावा वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं. 


ये भी पढ़ें: 


चट्टान फर खड़े होकर फोटो खिंचवा रही थी महिला, 5 सेकेंड में पति की नजरों से हो गई गायब!


पूर्व पति की ऐसी हैरान करने वाली सच्चाई आई सामने, बच्चों संग शहर छोड़ने को मजबूर हुई महिला