Watch Video: दुनिया के किसी भी इंसान के लिए या किसी भी जीव के उसकी जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता है. किसी भी खतरे की स्थिति में इंसान पहले अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करता है, क्योंकि जिंदगी रहेगी तो सब रहेगा और यदि जिंदगी नहीं तो कुछ भी नहीं. हालांकि अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जो एक शख्स की मजेदार हरकत दिखाता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स एक टेबल के पास खड़ा है और टेबल पर कई सारी शराब की बोतल रखी हुई हैं. जैसे ही भूकंप आता है शराब की सारी बोतलें जोर-जोर से हिलने लगती हैं. अब ये महाशय अपनी जान बजाने के बजाय बोतलों को बचाने में जुट जाते हैं. कोई और होता तो वह भूकंप के झटके महसूस होने पर अपने घर या बिल्डिंग से बाहर निकल जाता क्योंकि भूकंप आने पर इमारत अक्सर धराशाई हो जाती है, लेकिन यह शख्स अपनी जान की परवाह किये बगैर बोतलों को बचाने में जुटा रहा.
यह भी पढ़ें: Watch: शख्स ने उठाया पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का फायदा, लिफ्ट देकर लड़की के साथ बनाया ये रिश्ता
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है, लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. साथ ही वीडियो को लोग लाइक भी कर रहे हैं.