एक मां के लिए परेशानी तब और बढ़ जाती है जब वो अपने नन्हें शैतानों के कपड़े घर में चारो तरफ बिखरे हुए देखती हैं. ऐसा ही एक स्थिति का सामना अमेरिका की रहने वाली जेप कैंपबेल को भी करना पड़ा. पर कैंपबेल ने अपनी 10 साल की बेटी के बेतरतीब पड़े एक गंदे मोजे को एक आर्ट एग्जीबिशन में तब्दील कर दिया.


टूडे पैरेंट के मुताबिक एक फेसबुक पोस्ट में कैंपबेल बताया कि कैसे उन्होंने एक सोसियोलॉजिकल एक्सपेरिमेंट किया. कैंपबेल ने लिखा कि एक शाम जब मैं अपने बिस्तर की तरफ जा रही थी तो मेरी नजर बेटी केस्टरेल के मोजे पर पड़ी जो बाथरूम की फर्श पर पड़ा था. उन्होंने उसे उठाकर सही जगह पर रखने की बजाय ये देखने का फैसला किया कि वो मोजा कबतक वहां पड़ा रहता है. एक हफ्ते बीत गए पर मोज की जगह नहीं बदली. इसलिए उन्होंने ये फैसला किया कि जानबूझकर किया गया है और इसे सबके सामने लाना चाहिए.






 

कैंपबेल ने अपने नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में गैलरी लेबल के जरिए उस गंदे मोजे को डिस्प्ले पर लगा दिया. उन्होंने ये दिखाया कि कैसे गंदे मोजे को देखरकर वहां बाहरी जानवर आ गए. उन्होंने वहां सारी जानकारी भरी और अपनी बेटी को आर्टिस्ट बताया. जब कैंपबेल की बेटी ने ये पोस्ट देखा तो हैरान रह गई. उसके बाद जो हुआ और भी हैरान करने वाला था.


गुस्सा करने की बजाय केस्टरेल ने उस मास्टरपीस के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया और उसकी फोटो भी वहां एड कर दी. इस फेसबुक पोस्ट को एक लाख से अधिक बार शेयर किया गया है, लोग जमकर कैंपबेल की क्रिएटीविटी और सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं.


पूरे परिवार ने एक साथ गाया किशोर कुमार का ये खूबसूरत गाना, लोगों बहुत पसंद आ रहा है ये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चॉकलेट एलिफैंट, आप भी देखें