Trending Video: आपने कई सारे लोगों को तरह तरह की सर्जरी करवाते देखा होगा. इनमें कई सारे तो ट्रांसप्लांट भी होते हैं. ट्रांसप्लांट एक जटिल प्रक्रिया होती है, जिसमें एक इंसान का ऑर्गन दूसरे इंसान में डाल दिया जाता है. जैसे किडनी ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, बोन मेरो ट्रांसप्लांट, हार्ट ट्रांसप्लांट. ये सब ट्रांसप्लांट कॉमन हैं और रोज किसी ना किसी अस्पताल में होते ही रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी हेड ट्रांसप्लांट के बारे में सुना? जी हां हेड ट्रांसप्लांट, एक ऐसा ट्रांसप्लांट जिसमें एक इंसान का सिर दूसरे इंसान को लगा दिया जाता है. जी हां, अमेरिका की ब्रेन ब्रिज कंपनी ने ये दावा किया है कि वह एक ऐसी तकनीक इजाद कर रहे हैं जिसमें हेड ट्रांसप्लांट को वे जल्द ही धरातल पर उतार लेंगे. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
कैंसर का हो सकेगा इलाज
दरअसल, सोशल मीडिया पर अमेरिका की कंपनी ब्रेन ब्रिज ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा..."ब्रेनब्रिज, पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम, सिर और चेहरे के ट्रांसप्लांट के लिए रोबोटिक्स और एआई का उपयोग करता है, जो स्टेज -4 कैंसर और न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियों जैसी गंभीर स्थितियों वाले लोगों को आशा प्रदान करता है…" ब्रेनब्रिज ने वीडियो को शेयर करते हुए स्टेज-4 कैंसर और अन्य घातक बीमारियों के मरीजों को नई उम्मीद दे दी है. ब्रेनब्रिज के अनुसार यह तकनीक अपने आप में बेहतर बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करेगी और घातक बीमारियों के मरीजों को एक नई जिंदगी देगी. हेड ट्रांसप्लांट अपने आप में एक बड़ा इजाद है जिसे अमेरिका ने इजाद करने का दावा कर लिया है, अब यह तकनीक धरातल पर कितनी कामयाब होगी ये तो समय बताएगा.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @TansuYegen नाम के एक्स अकाउंट से रिपोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 49 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिलचस्प बात यह है कि वे संभावित रूप से सिर तो बदल सकते हैं लेकिन कैंसर का इलाज नहीं कर सकते. एक और यूजर ने लिखा...ग्राफ़िक में निश्चित रूप से जॉन ट्रावोल्टा और निक केज मॉडल का उपयोग किया जाना चाहिए था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...युवा लोग कुछ पुराने पैसे और अपने परिवार को हमेशा जवान बनाए रखने के लिए लापता होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: भरी ट्रेन में गाना गाते शख्स का वीडियो हो रहा है वायरल...आप भी हो जाएंगे आवाज के दीवाने