इस संसार में मां को भगवान से भी ऊंचा और बड़ा दर्जा दिया गया है. क्योंकि जितना त्याग अपने बच्चे के लिए एक मां कर सकती है, उतना त्याग कोई नहीं कर सकता. मां अपने खून से सींचकर बच्चे को जन्म देती है. बच्चे तक कोई मुश्किल या मुसीबत आए, इससे पहले ही मां दीवार बनकर उनके रास्ते में खड़ी हो जाती है. मगर अब इस कलयुगी दौर में मां के प्यार में भी मिलावट होने लगी है. दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अमेरिका से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां अपनी 16 महीने की बच्ची को घर में अकेला छोड़कर खुद छुट्टियां मनाने के लिए चली गई.

ओहायो की रहने वाली 31 साल की क्रिस्टेल ए. कैंडेलारियो अपनी बच्ची जेलिन को बिना किसी की देख-रेख में घर पर अकेला छोड़कर चली गई, वो भी कुछ घंटों के लिए नहीं, बल्कि 10 दिनों के लिए. क्रिस्टेल प्यूर्टो रिको और डेट्रॉइट में 10 दिनों की छुट्टियां मनाने गई थी. कैंडेलारियो ने पड़ोसियों को अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए कहा था. हालांकि 10 दिनों के दौरान उसने फिर से मदद के लिए कोई कॉल या मैसेज नहीं किया. 

डिहाइड्रेशन से हुई मौत

क्लीवलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों और इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेस (EMS) स्टाफ को 16 जून को इस बारे में जानकारी मिली थी कि बच्ची की सीरियस डिहाइड्रेशन की वजह से मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस जेलिन के घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जिसने फोन करके इस घटना की जानकारी दी थी, उसने खुद को बच्ची की मां बताया था. हैरान करने वाली बात यह है कि एक मां अपनी 16 महीने की बच्ची को घर पर अकेला कैसे छोड़ गई, वो भी बिना किसी की देख-रेख में? यहां चौंकाने वाली बात यह भी है कि मां ने एक बार भी पड़ोसियों से फोन करके नहीं पूछा कि उसकी बच्ची कैसी है.

मां के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस जब 16 जून को जेलिन के घर पहुंची तो उन्होंने वहां बच्ची को मरा हुआ पाया. पुलिस ने पूछताछ में बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को गंदे कंबल पर पड़ा हुआ पाया, जो सूसू और पॉटी से सना हुआ था. पुलिस ने इस मामले में मां क्रिस्टेल कैंडेलारियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: भाई ने उठाया हाथ, तो बहन ने तड़-तड़ जड़ दिए तीन झापड़, रोकर वापस लौटा, ये Video देखकर याद आ जाएगा 'बचपन'