कहते हैं भाईचारा सभी के लिए अच्छा होता है. इससे दोस्ती पक्की रहती है और मुश्किल वक्त में साथ खड़े रहने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ भाईचारे आपकी जान भी मुसीबत में डाल सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ छपरी लड़के एक बाइक पर सवार हैं और इसे अपनी समझदारी और बहादुरी का परिचय समझ रहे हैं. आप भी एक नजर मार लीजिए यकीनन आपका भी खून खौल जाएगा.

एक बाइक पर बैठे 7 लोग!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सात दोस्त एक ही बुलेट बाइक पर सवार होकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं. जी हां, जिस बाइक पर आमतौर पर दो लोग मुश्किल से बैठते हैं, उस पर ये दोस्त ‘भाईचारा’ का अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दोस्त बाइक चला रहा है और बाकी छह किसी न किसी तरह उस पर अटके हुए हैं. जिनमें एक दोस्त टंकी पर बैठा है, दो कंधों पर लदे हैं और पीछे तीन लटककर किसी तरह से बैलेंस बना रहे हैं. इनकी ये भाईचारा राइड देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है.

सड़क पर भरा फर्राटा

आपको बता दें कि बाइक पर 2 से ज्यादा सवारी बैठाना गैरकानूनी है और इसके लिए आपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है. लेकिन बावजूद इसके ये लापरवाह लोग एक बाइक पर 7 लोग बैठे हैं और इस तरह से मौज उड़ाते हुए जा रहे हैं मानों इसमें कुछ गलत उन्होंने किया ही नहीं है. इन लोगों को न तो अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरे लोगों की जिंदगी का ख्याल. बहरहाल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद लोग अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

यूजर्स ने खींची टांग

वीडियो को @VishalMalvi_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई बुलेट बाइक को बुलेट ट्रेन बना डाला. एक और यूजर ने लिखा...गाड़ी नंबर के आधार पर इन लोगों की पहचान की जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या लापरवाही है, जिंदगी से प्यार नहीं है क्या.