Pushpa Fever: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का खुमार इन दिनों पूरी दुनिया में छाया हुआ है. ऐसे में अब शादियों में इस फिल्म के गाने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा दुल्हन अपनी शादी में पुष्पा अंदाज में सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा और दुल्हन फिल्म पुष्पा के गाने 'Oo Antava' पर बेहद जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. गुलाबी और सुनहरी साड़ी पहने इस मराठी दुल्हन ने अपने शानदार स्टेप्स से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
इस दुल्हनिया का अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इसकी खूब तारीफें कर रहे हैं और वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है. सेलिब्रिटी से लेकर क्रिकेटर्स इस फिल्म के गानों और डॉयलॉग्स पर वीडियो और रील्स बनाते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Wedding Invitation: दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, घर-घर जाकर बांटा ये 'आधार कार्ड'