दुनिया में कुछ घटनाएं इतनी रहस्यमयी होती हैं कि उनके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. इन घटनाओं या परिघटनाओं के पीछे कुछ वजहें होती हैं. ये वजहें काफी हैरान करने वाली या कहें कि इंसान का दिमाग घुमाने वाली होती हैं. क्या आपके दिमाग में कभी यह बात आई है कि जिंदा इंसान, जिसे तैरना नहीं आता, वह पानी में डूब जाता है. लेकिन जो इंसान मर जाता है, उसका शरीर पानी में डूबने के बजाय पानी के ऊपर आकर तैरने लगता है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है?
दरअसल यह सवाल Quora पर एक शख्स ने पूछा था. कई यूजर्स ने इस सवाल का जवाब दिया. एक यूजर ने कहा कि जब किसी व्यक्ति की डेथ हो जाती है तो उसके शरीर में बैक्टीरिया बनने लगते हैं, जो बॉडी में गैस बनाने का काम करते हैं. ये गैसें डेड बॉडी की डेन्सिटी को कम कर देती हैं. यही वजह है कि बॉडी पानी के ऊपर आकर तैरने लगती है. एक दूसरे यूजर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका शरीर ऑक्सीजन को प्रॉड्यूस करना बंद कर देता है. लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड शरीर से बाहर फेंकना जारी रखता है. इसकी वजह से सेल्स खराब होने लगते हैं. शरीर में हवा की मात्रा बढ़ने लगती है. इतना ही नहीं, डेड बॉडी की डेन्सिटी पानी की डेन्सिटी से कम होने लगती है. इसी वजह से शव पानी में तैरता हुआ दिखाई देता है.
डेन्सिटी के कारण होता है ऐसा?
एक्सपर्ट का कहना है कि जिस चीज की डेन्सिटी ज्यादा होती है, उसका पानी में डूबना तय है. जब व्यक्ति जिंदा होता है तो उसकी बॉडी की डेन्सिटी ज्यादा होती है. लेकिन मरने के बाद शरीर में होने वाले कई सारे बदलावों की वजह से डेन्सिटी कम हो जाती है. इसी वजह से डेड बॉडी पानी की सतह पर तैरती है, जबकि जिंदा इंसान डूबने लगता है. जिंदा इंसान की बॉडी की डेन्सिटी इस बात पर निर्भर करती है कि उसके लंग्स में कितनी हवा भरी हुई है या उसके शरीर पर कितना फैट है.
मरने के बाद शरीर में बनने लगती है गैस
जब व्यक्ति मरता है तो उस समय उसके फेफड़ों से हवा निकलने लगती है. जब एक बार फेफड़ों से हवा निकल जाती है तो डेड बॉडी की डेन्सिटी ज्यादा होती है और वह डूब जाता है. हालांकि कुछ ही समय के बाद शरीर पर माइक्रोरोब हमला करने लगते हैं और शरीर को खाने लगते हैं. इसकी वजह से बॉडी में बहुत ज्यादा गैस पैदा होती है और इसकी डेन्सिटी कम हो जाती है. इसी वजह से शरीर पानी में तैरने लगता है.
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के लड़कों के बीच छिड़ा घमासान युद्ध, गुस्सा निकालने के लिए एक दूसरे पर दागे रॉकेट, सामने आया VIDEO