सोशल मीडिया पर हवाई जहाजों की तेज हवा और तूफान के बीच खतरनाक लैंडिंग के वीडियो सभी ने देखे होंगे. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के साथ साथ हर किसी की सांसें रोक देते हैं. तूफान और खराब मौसम में लैंडिंग करना सबसे ज्यादा घातक होता है. जिसके कारण हवाई यात्रा कर रहे पैसेंजर को उनकी जान का खतरा बना रहता है. 

वर्तमान समय में हवाई जहाज को उड़ाने से पहले उसके पायलेट को कई बड़े-बड़े टेस्ट पास करने होते हैं, जिसके कारण इन दिनों ऐसे कई स्किल्ड पायलेट हैं जो ऐसे मौसम से आसानी से निपट सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. जिसमें एक एयर इंडिया के प्लेन को खराब मौसम के कारण हवा में झूलते देखा जा सकता है. ऐसे मौके पर एयर इंडिया के पायलेट की स्किल काम आती है और वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए प्लेन को सेफ लैंडिंग करा देता है.

पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है. जिसमें शुक्रवार को यूके में दस्तक देने वाले स्टॉर्म यूनिस के बीच हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने वाली उड़ानों को देखा जा रहा है. इस दौरान  एक एयर इंडिया के विमान को लैंड करते देखा जा रहा है. जो कि आसमान में तेज हवा के झोंकों के बीच लगभग झूलते देखा जा सकता है. जिसे देख किसी की भी सांसें अटक सकती हैं.

फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवाओं के बीच पायलट हवाईअड्डे पर अपने विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब हो जाता है. यह विमान एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइन बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है. जिसे जेख हर कोई पायलेट की सराहना करते दिख रहे हैं. किरण बेदी ने ट्विटर पर कैप्शन में लिखा 'एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन में चल रहे तूफान यूनिस के बीच सुरक्षित रूप से उतरी. कुशल एयर इंडिया पायलट को बधाई.'

इसे भी पढ़ेंः

कीचड़ में फोटोशूट करवाने निकले थे दूल्हा-दुल्हन, कुछ तूफानी करने के चक्कर में पड़े लेने के देने

Watch: बुर्का पहने आई महिला ने दूल्हे का पकड़ा हाथ, स्टेज पर दुल्हन के सामने ही कर दी ऐसी हरकत