एआई का जमाना है और हर कोई आजकल एआई ट्रेंड फॉलो करके अपनी अलग अलग तरह की तस्वीरें बना रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखने के बाद हो सकता है कि आप एआई से तस्वीरें बनवाते वक्त सतर्क हो जाएं. क्योंकि वीडियो देखकर आप खुद भी खौफ में आजाएंगे. खासतौर पर वो लड़कियां या फिर महिलाएं जो जैमिनी के साड़ी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं उन्हें ये बड़ा ही खतरनाक लगेगा. वीडियो में एक लड़की जैमिनी के घिनौने सच को बयां करती हुई दिखाई दे रही है.
एआई को भेजी तस्वीर, रिजल्ट देख डर गई लड़की
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर झलक भावनानी अपना एआई का सबसे डरावना अनुभव बताती दिख रही हैं. असल में हुआ कुछ यूं कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर GEMENI को बनाने के लिए दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर चल रहे एआई साड़ी ट्रेंड को फॉलो करने के लिए जैमिनी को कमांड दिया और रिजल्ट देखकर वो शॉक्ड रह गई.
हुआ यूं कि झलक ने जैमिनी को जो तस्वीर दी थी उसमें उन्होंने फुल स्लीव हरे रंग का सूट पहना हुआ था, लेकिन जब तस्वीर बनकर आई तो एआई ने उन्हें काले रंग की साड़ी पहना दी जिसमें उन्होंने स्लीवलैस सूट पहन रखा था. यहां तक तो ठीक था लेकिन जब उनकी नजर एआई से बनी तस्वीर में उनके बाजू पर गई तो उनके होश उड़ गए.
तस्वीर में एआई ने दिखाई छिपी हुई सच्चाई
दरअसल, उनकी इस तस्वीर में बाएं बाजू पर तिल था जो एआई तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा था. अब झलक का कहना है कि मैंने तस्वीर फुल स्लीव में दी तो एआई को कैसे पता लगा कि मुझे सच में बाएं बाजू पर तिल है. क्या एआई हमारी प्राइवेसी में घुस चुका है? तस्वीर देखकर उन्हें काफी डरा हुआ महसूस हुआ जिसके बाद वो काफी देर तक सदमे में रहीं. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स भी करने लगे चिंता
वीडियो को jhalakbhawnani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो बेहद खतरनाक मामला है, इस पर विचार करने की जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा...कहा था ना एआई सब जानता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हां यही चीज मेरे साथ भी हुई है, मैंने अब ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल