दिल्ली की गलियों में पलने वाले मोती को कभी नहीं लगा था कि उसका नाम एक दिन पूरे देश में छा जाएगा, वो भी इस तरह. उसके पास न कोई घर था, न कोई तय खाना, बस मोहल्ले के लोग, उनकी पहचान और कुछ कचरे के ढेर, जिनमें से वो रोज अपनी भूख मिटाता था. सुप्रीम कोर्ट ने जब दिल्ली के आवारा कुत्तों को कैद करने का आदेश दिया तो लोग भड़क उठे, रैलियां निकालने लगे. लेकिन दिल्ली का एक कुत्ता जो इन सब से मायूस था उसने ना कोई विरोध किया और ना ही किसी को भला बुरा कहा. बस अपना दर्द कुछ यूं बयान किया कि लोगों की आंखें भर आईं. आंसू बहाते हुए मोती ने इतना कहा कि अदावते थीं, तगाफुल था, रंजिशे थीं बहुत. हममें सबकुछ था, बेवफाई न थी. हमने तो खुद को भी मिटा डाला तुमने को सिर्फ बेवफाई की. वीडियो देखकर शायद आपके अंदर का भी इंसान जाग उठेगा और रोने लगेगा.
दिल्ली के मोती ने लोगों को दिया भावुक कर देने वाला संदेश
सोशल मीडिया पर वायरल इस AI जनरेटेड वीडियो में 'मोती' नाम का एक गली का कुत्ता माइक पर अपनी कहानी सुनाता दिख रहा है. वीडियो में मोती कहता है "हमने किसी का क्या लिया था. हम ही थे जो खतरा होने पर भौंककर रात को जगा देते थे, पूरे मोहल्ले की सुरक्षा करते थे. मैं और मेरे यार तो गली के सिक्योरिटी गार्ड थे. रात में जब सब सो जाते थे, हमारी गैंग ही थी जो खतरा होने पर भौंक-भौंक कर सबको जगा देती थी. बदले में क्या लिया? कुछ नहीं, आपके फेंके कचरे से पेट भर लिया और अगर कोई अच्छे से बिस्किट दे दे तो उम्र भर वफादार बन गए. हां, मानता हूं कुछ कुत्ते बेवजह लोगों और बच्चों को काटते थे, लेकिन ऐसा तो बड़े-बड़े महंगे पालतू कुत्ते भी करते हैं, उन्हें सजा क्यों नहीं?
दर्द और पीड़ा से दी अपनों को विदाई
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए. किसी ने लिखा, "ये सिर्फ कुत्ता नहीं, मोहल्ले की आत्मा है", तो किसी ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश में बदलाव करे. इस वीडियो ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि इंसान और जानवर के रिश्ते में वफादारी आखिर किससे ज्यादा है? लेकिन वक्त बदल गया. अब कानून कहता है कि मोती जैसे आवारा कुत्तों को सड़क से हटाकर शेल्टर में डाल दिया जाएगा. चाहे उनकी गलियां और लोग उनसे जुड़े हों या नहीं. उसकी आवाज में वो टीस है, जो सिर्फ बेघर होने वाले महसूस करते हैं. उसके शब्द सुनते ही लगता है जैसे किसी ने आपके दिल के तार छेड़ दिए हों "हमने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था?".
यह भी पढ़ें: इनोसेंट दादी... आंख टेस्ट कराने गई दादी की मासूमियत से परेशान हुए डॉक्टर; वीडियो देख आपको भी आएगी हंसी
यूजर्स के छलके आंसू तो कुछ देने लगे ज्ञान
वीडियो को bhartiyamemeorg नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कुत्तों की मॉनिटरिंग जरूरी है, लेकिन वापस उन्हें जगह पर छोड़ दिया जाए. एक और यूजर ने लिखा...भाई पालतू कुत्तों को सजा इसलिए नहीं है क्योंकि वो बंधे हुए हैं और तुम खुले सांड हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुत्तों में भी भावनाएं होती है, हर कुत्ता एक सा नहीं होता.
यह भी पढ़ें: अरे यहां तो थम जा! जलती चिता के साथ रील बनाने लगी पापा की परी, यूजर्स ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल