Trending Video: सोचिए, आसमान से मूसलधार बारिश गिर रही हो, शादी का पंडाल पानी से सराबोर हो चुका हो, कुर्सियां तैरने लगी हों और लोगों की प्लेटों में सब्जी से ज्यादा पानी भर चुका हो. ऐसे हालात में आम इंसान या तो छाता ढूंढता या पंडाल से जान बचाकर भाग लेता. लेकिन नहीं साहब, ये कहानी एक ऐसे वीरभोजी की है, जो अपनी थाली पर ऐसा अडिग बैठा है जैसे अर्जुन ने मछली की आंख पर ध्यान साधा था. पूरी पंगत में भगदड़ मची है, दूल्हा खुद फोटोग्राफर को बचा रहा है, लेकिन इस एक बंदे के लिए जैसे पूरी दुनिया थाली की रोटी और मटन कोरमे में सिमट गई हो.

भरी बारिश और पानी में शादी की पंगत में खाता दिखा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी के एक पंडाल का नजारा दिखाई देता है, जो किसी डूबते टाइटैनिक से कम नहीं लगता. बारिश ने ऐसा कहर बरपाया है कि टेबलों पर पानी झील की तरह जम गया है. पर वहां बीचोंबीच बैठा एक शख्स है, जो न बारिश देख रहा है न पंगत की अफरा-तफरी.

गुलाब जामुन की तरह फूली रोटियां

वो बस रोटी को पकड़ रहा है, उसे थोड़ी निचोड़ रहा है और सब्जी के कटोरे में डुबोकर निगल जा रहा है. इतना ही नहीं, उसकी थाली में रोटियां गुलाब जामुन की तरह फूल चुकी हैं, पानी में गलकर पूरी तरह से बेकसूर बन चुकी हैं. लेकिन उसके चेहरे पर संतोष का भाव ऐसा है जैसे पांच सितारा होटल में बैठा हो. सब्जी में जब पानी गिर रहा है तो वो उसे आशीर्वाद की तरह स्वीकार कर रहा है. पूरा टेबल बारिश से लबालब है, प्लेटें बहने को तैयार हैं, लेकिन भाई की भूख और हिम्मत टस से मस नहीं हो रही.

यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज

यूजर्स इसलिए कर रहे तारीफ

वीडियो को irfan__shaikh_143 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वो भूखा नहीं है, वो किसी बेटी के बाप का दिल रख रहा है. एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं जन्मों जन्मों का भूखा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी हो, भूख पहले है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार