दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को भले ही रिलीज हुए कई दिन बीत गए हों. वहीं इस फिल्म का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ है. भले ही दर्शकों के दिलों से पुष्पा का खुमार उतर अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे नए गाने चढ़ते दिख रहे हैं. वहीं क्रिकेटर के दिलों पर अभी भी पुष्पा का फीवर बरकरार देखा जा रहा है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के वायरल सॉन्ग के अलावा ट्रेंड हो रहे डायलॉग सभी की जुबान पर चढ़े हुए हैं. कई खिलाड़ियों को पुष्पा फिल्म में किया अल्लू अर्जुन का हुकस्टेप करते देखा गया है. जिसे की उनके फैंस ने काफी सराहा है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेटर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अल्लू अर्जुन के फेमस पुष्पा मुव्स को करते देखा गया है.
दरअसल गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टी20 मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को करते देखे गया. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी की तरह फैल रहा है. भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के दिनेश चांदीमल का विकेट लेने की खुशी में इस मुव्स को किया था.
मैच के अनुसार श्रीलंकाई पारी के दौरान 10वें ओवर में बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को आउट करने के बाद रवींद्र जडेजा ने 'पुष्पा झुकेगा नहीं' वाले डायलॉग पर अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप को किया था, जिसे देख उस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने देख कर उन्हें रवींद्र पुष्पा भी कहा था. चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी रवींद्र जडेजा की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें 'रवींद्र पुष्पा राज' बताया गया है.
इसे भी पढ़ेंःबंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, Mahindra Tractor को बना डाला Mahindra Thar
प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर, कुछ नहीं दिखा तो सड़क पर आया कुत्ता, ऐसे बची जान