मछली खाना जितना स्वादिष्ट लगता है, कभी-कभी उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है, खासकर जब ध्यान ना दिया जाए. थाईलैंड से आई एक अजीब लेकिन चौंकाने वाली घटना ने सभी मछली प्रेमियों को सतर्क कर दिया है. एक महिला जब आराम से मछली का सूप पी रही थी, तो उसे अंदाजा भी नहीं था कि एक छोटी-सी हड्डी उसे अस्पताल तक पहुंचा देगी. जो हुआ वो इतना अजीब था कि उसके पति को सोशल मीडिया पर बाकायदा तस्वीरें डालकर सबको चेतावनी देनी पड़ी “मछली खाओ जरूर, लेकिन सावधानी से.”

महिला के गले में फंसा मछली का कांटा

17 जून को एक शख्स ने फेसबुक पर कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें डालीं. उसका नाम है सुरियन बुप्पा-आर्ट और वो थाईलैंड का रहने वाला है. उसने बताया कि उसकी पत्नी मछली का सूप पी रही थी. सूप पीते-पीते गलती से मछली की एक छोटी हड्डी उसके गले में फंस गई. उसकी पत्नी को गले में बहुत तेज दर्द होने लगा. पहले उन्होंने घर के कुछ पुराने नुस्खे आजमाए, जैसे चावल खाना या ब्रेड के कुरकुरे किनारे चबाना, ताकि हड्डी नीचे चली जाए. लेकिन कुछ भी फायदा नहीं हुआ. फिर वो अस्पताल गईं. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक्स-रे किया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिखा. लेकिन बाद में पता चला कि वो मछली की नुकीली हड्डी गले के पास की त्वचा के अंदर जाकर चुभ गई थी. सुरियन ने यह पोस्ट इसलिए की ताकि लोग सावधानी बरतें और मछली खाने से पहले ध्यान से देखें कि उसमें कोई हड्डी न हो.

एक्स-रे करने पर नहीं हुई पुष्टि

हालांकि अस्पताल में एक्स-रे करने के बाद कुछ नहीं मिला, लेकिन उस महिला सांग लैन के गले में अब भी दर्द हो रहा था. उसे और उसके पति को लगा कि मछली की हड्डी अब निकल गई है और बस अंदर थोड़ा-सा घाव रह गया है, जो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा. महिला ने सोचा कि अब दर्द की आदत डाल लेनी चाहिए. लेकिन दो हफ्ते बाद उसकी गर्दन सूज गई. उसे लगा कि शायद थायरॉइड से जुड़ी कोई परेशानी हो गई है, इसलिए वो फिर से डॉक्टर के पास गई.

बढ़ता गया दर्द

डॉक्टर ने फिर से एक्स-रे किया लेकिन कुछ भी गड़बड़ नहीं दिखी. उसने बस कुछ दवाइयां दीं और घर भेज दिया. घर आकर जब महिला अपनी गर्दन पर दर्द कम करने वाला पैच लगाने लगी, तो उसने उस जगह को हल्के से रगड़ा. तभी उसे कुछ चुभता हुआ महसूस हुआ. ध्यान से देखा तो गर्दन की त्वचा के नीचे से एक सफेद, नुकीली चीज बाहर आ रही थी. जब उसने थोड़ा दबाव डाला, तो हड्डी जैसा नुकीला सिर त्वचा से बाहर निकलने लगा.

फिर गर्द फाड़कर अचानक बाहर आया कांटा

जब उस महिला और उसके पति ने अपनी आंखों से वो नुकीली चीज गर्दन से निकलती देखी, तो वो दोनों बहुत हैरान रह गए. फिर क्या था, वो तीसरी बार दौड़कर अस्पताल गए. इस बार डॉक्टरों ने बहुत ध्यान से जांच की और आखिरकार उस महिला की गर्दन से 2 सेंटीमीटर लंबी मछली की हड्डी निकाल ही ली. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा मामला पहली बार देखा है. जहां मछली की हड्डी गले से निकलकर सीधा गर्दन की त्वचा के नीचे पहुंच गई हो.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो

यूजर्स हैरान

बाद में महिला ने मीडिया से हंसते हुए कहा, "अब मछली खाना तो छोड़ ही दिया. शायद अब जिंदगी भर मछली से दूर ही रहूं!" इसके बाद यूजर्स की सोशल मीडिया पर कमेंट करने की होड़ लग गई. एक यूजर ने लिखा...अब से मछली खाते हुए मेरे हाथ कांपेंगे. एक और यूजर ने लिखा...जब भी खाओ तो संभलकर खाओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मछली से दूर मत रहो, सावधानी से खाओ.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो