कभी-कभी किसी इंसान की मौजूदगी इतनी शांत और सच्ची होती है कि वो खुद एक संस्था बन जाता है. हर सुबह की शुरुआत उसकी आवाज से होती है, हर दिन की धड़कन उसके कदमों की आहट में बसती है. ऐसा ही एक नाम है दास अंकल. 38 सालों तक उन्होंने कॉटन्स स्कूल की सुबहों में अपनी घंटी की मधुर ध्वनि से जान फूंक दी. उनकी मुस्कान, उनका शांत समर्पण और स्कूल के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें हर बच्चे, हर टीचर और हर स्टाफ के दिल में अमर बना दिया है. और अब, जब उन्होंने अपनी आखिरी घंटी बजाई, पूरा स्कूल भावनाओं से भर गया. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो न सिर्फ पुराने छात्र, बल्कि देशभर के लोग भावुक हो उठे.

Continues below advertisement

स्कूल के चपरासी ने रिटायरमेंट पर आखिरी बार बजाई घंटी तो नम हो गई छात्रों की आंखें

38 साल की लंबी सेवा के बाद कॉटन्स स्कूल के प्यारे दास अंकल ने आखिरकार अपनी ड्यूटी पूरी की. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के प्रांगण में जब उन्होंने आखिरी बार घंटी बजाई, तो वहां मौजूद हर चेहरा नम था. वह घंटी जो हर सुबह बच्चों को क्लास में बुलाती थी, आज आखिरी बार गूंजी और साथ ही एक युग का अंत कर गई. दास अंकल, जिन्हें सभी प्यार से “स्कूल की आत्मा” कहते हैं, ने तीन पीढ़ियों के छात्रों को आते-जाते देखा.

उनकी पहचान सिर्फ घंटी बजाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि वे हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इंसान थे. उनकी सादगी, अनुशासन और सेवा भावना ने कॉटन्स के हर कोने को अपनी गर्मजोशी से भर रखा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही उन्होंने आखिरी बार घंटी बजाई वैसे ही वहां मौजूद हर छात्र ने ताली बजाते हुए उनको खूब सारा प्यार दिया.

यह भी पढ़ें: फोन में मशगूल थी महिला, सड़क पर चलते हुए सामने से आई ट्रेन, फिर ऐसे बची जान- डरा देगा वीडियो

यूजर्स भी हुए भावुक, बोले यही तो असली कमाई है

वीडियो को amikutty_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या खूबसूरत लम्हा है, हर किसी को नसीब नहीं होता. एक और यूजर ने लिखा...अंकल ने असली कमाई कर ली है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंकल 38 साल तक भी प्रमोट नहीं हुए? ये तो गलत बात है.

यह भी पढ़ें: दुबई में दिखा दिल्ली जैसा नजारा! दीपावाली पर रोशनी से नहाया पूरा शहर- वीडियो देख हैरान रह गए यूजर्स