Trending Video: आपने आजतक इंसानों को तरह तरह की भाषाओं में बात करते देखा होगा. लेकिन एक भाषा ऐसी है जिसे बोलकर लोग खुद पर गर्व महसूस करते हैं, और वो है अंग्रेजी. जी हां, अंग्रेजी या इंग्लिश एक ऐसी भाषा है जिसे बोल कर लोग अपने कॉलर पकड़कर खुद को सहज महसूस करते हैं. ऐसे में अब अंग्रेजी का खुमार केवल इंसानों ही पर ही नहीं बल्कि पक्षियों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तोते को अंग्रेजी में बात करते हुए दिखाया गया है. तोता अंग्रेजी में अपनी बीमारियों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहा है.

तोते ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी

हाल ही में एक विदेशी तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में यह तोता धारदार अंग्रेजी बोलता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस अनोखे तोते ने अपनी बुद्धिमानी और बोलने के तरीके से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तोता अंग्रेजी में "बताते हुए दिख रहा है कि उसे कफ हो रहा है," तोता बोल रहा है कि मुझे जुकाम हो गया है और मैं बीमार पड़ गया हूं. इतना ही नहीं, यह तोता अपने मालिक के सवालों के जवाब भी बड़े चतुराई से देता हुआ दिखाई दे रहा है.

किस प्रजाति का है ये तोता

आपको बता दें कि यह तोता "अफ्रीकन ग्रे पैरट" प्रजाति का है, जो अपनी उच्च बौद्धिक क्षमता और इंसानों की नकल करने की अद्भुत कला के लिए जाना जाता है. इस प्रजाति के तोते अक्सर शब्दों और ध्वनियों को याद रखने और उन्हें सही संदर्भ में इस्तेमाल करने में माहिर होते हैं. इनकी दिमागी ताकत इतनी तेज होती है कि ये किसी भी शब्द को तेजी से याद कर लेते हैं. इसके बाद यह इसे दोहरा दोहरा कर रट्टा मार लेते हैं और फिर लोगों के सामने बोल कर हैरानी का सबब बनते हैं.

यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल

यूजर्स ने बताया बातूनी ताई

वीडियो को Cosmo The Funny Parrot नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा  है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई तोते को सुपरस्टार कह रहा है तो कोई इसे बोल बच्चन कहकर बुला रहा है. यूजर्स इसे मोहल्ले की ताई बता रहे  हैं क्योंकि ये काफी बातूनी है.

यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल