Covid Vaccine: वैक्सीन मैन्युफैक्चरर  सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) (Serum Institute of India -SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है कि  वह दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic ) के कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) न लगवाने के विचार का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जोकोविच अपने विचार बदल लेंगे. 


अदार ने जोकोविच को टैग करते हुए ट्वीट किया, “मैं वैक्सीन नहीं लगाने के आपके व्यक्तिगत विचारों का सम्मान करता हूं और आपको खेलते हुए देखना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे आशा है कि आप अपना विचार बदल देंगे. इस बीच, हममें से बाकी लोगों को अब ग्रैंड स्लैम में मौका मिल सकता है.” आदार पूनावाला ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह खुद टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं. 


 






बता दें वर्ल्ड नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic ) ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) नहीं लगवाएंगे. वह अपने इस फैसले की हर संभव कीमत चुकाने को भी तैयार हैं.  बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें भविष्य में होने वाले किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया जाए तो भी वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.


जोकोविच का कहना है कि वह वैक्सीन के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इसे लगवाने या न लगवाने का फैसला व्यक्तिगत होना चाहिए, इसे थोपा नहीं जाना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने फैसले के लिए भविष्य में विंबलडन और फ्रेंच ओपन जैसे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का त्याग करने को भी तैयार हैं? तो जोकोविच का जवाब 'हां' था. उन्होंने कहा, 'अगर इसकी यही कीमत है तो मैं जरूर चुकाऊंगा.'


गौरतलब है कि पिछले महीने जोकोविच को अपने इसी फैसले के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था. वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में घुसने तक की अनुमति नहीं दी गई थी. इस मामले पर अब जब जोकोविच ने बीबीसी को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने बताया, 'मैं कभी वैक्सीन के विरोध में नहीं रहा. लेकिन मैं उस स्वतंत्रता को समर्थन देता हूं जिसमें आप यह तय करें कि आपको कोई चीज अपने शरीर में डलवाना है या नहीं.'


​यह भी पढ़ें: 


MPBSE: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज से शुरू हुईं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं


Coronavirus: 'भारत में कोरोना से 30 लाख लोगों की मौत हुई', इस दावे पर सरकार ने दिया ये जवाब