Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों स्टंट वीडियो (Stunt Video) की धूम देखी जा रही है. हाल ही के दिनों में युवाओं को ऐसे वीडियो काफी लुभा रहे हैं. जिन्हें देख वह काफी रोमांचित होते हैं. ऐसे में यूजर्स का ध्यान स्टंट वीडियो तेजी से अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जो यह बता रहा है की जोश में कभी भी होश नहीं खोना चाहिए.
स्टंट करना काफी जोखिम भरा काम होता है. जिसमें छोटी सी चूक भी कभी-कभी इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. वहीं स्टंट के दौरान हुए हादसे में चोट लगने के साथ ही हाथ-पांव के टूटने के खतरना भी बना रहता है. फिलहाल इतना जोखिम होने के बाद भी युवाओं में स्टंट को लेकर अलग ही दीवानगी बरकरार है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स को रेगिस्तान में स्टंट के दौरान फुल स्पीड में बाइक को चलाते देखा जा रहा है. जिस दौरान बालू के टीले पर चढ़ते ही बाइक स्लिप कर जाती है और तेजी से हवा में उड़ते ही गिर पड़ती है. इसके बाद बाइक चला रहे शख्स को भी तेजी से गिरते देखा जा रहा है.
वीडियो में बाइक के टूटे हुए हिस्सों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक छोटी सी चूक से कितना बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर पीराना खान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ही 2 लाख 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है.
यह भी पढ़ें-इस सिंगर के फैन हैं नागालैंड के मंत्री Temjen Imna, एक इंटरव्यू में किया खुलासा, Video देखिए