Salon Accident Video: हाल में एक सैलून में आग का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ग्राहक की जान खतरे में पड़ गई. अनोखे अंदाज में हेयर कटिंग (Hair Cutting) के शौक में नए-नए प्रयोगों के चलते बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा ही एक प्रयोग है- फायर कटिंग.


फायर कटिंग में सैलून मास्टर ग्राहक के सिर पर खास किस्म के क्रीम पर आग लगाकर बालों को नया शेप देता है. कई बार काफी घातक भी साबित होता है. ऐसा ही मामला हाल में सामने आया है. 






हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है. इसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सैलून वाले ने हेयर ड्रायर ऑन किया तो उसमें अचानक आग लग गई. इसकी वजह से ग्राहक के सिर पर लगी क्रीम ने आग पकड़ ली.


क्या हो सकती है आग लगने की वजह


ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट ज्वलनशील होते हैं. इन्हें बनाने में केमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं. वे ज्वलनशील होते हैं. ऐसे में जब हेयर ड्रेसर ने जैसे ही हेयर ड्रायर चालू किया, तो उसमें चिंगारी उठने की वजह से वो हेयर जेल के संपर्क में आ गया और उसमें आग लग गई.


वायरल हो रही क्लिप में हेयर ड्रेसर (Hair Dresser) के साथ ही ग्राहक को जलने के बाद चीखते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है. इसे देख यूजर्स सहम गए हैं और अब इस तरह के हैरतअंगेज हेयर कट लेने से पहले सुरक्षा उपाय जांचने की बात कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें-
Lottery: इस शख्स पर हुई रुपयों की बारिश, करने गया था 600 डॉलर जीत का दावा, लॉटरी में लगा 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट


Viral Video: काली साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, Sapna Chaudhry के गाने पर जमकर लगाए ठुमके