Social Media Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होते रहते है. कहीं कोई सड़क पर स्टंटबाजी कर रहा है तो वहीं कोई रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक चलती ट्रेन से उतरकर ब्रिज पर दौड़ने लगा और ऐसा करते हुए कोई उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.

Continues below advertisement

देखिए स्टंटबाजी का वायरल वीडियो

वीडियो की शुरुआत में युवक चलती ट्रेन से बाहर निकलता है और ब्रिज पर दौड़ने लगता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस दौरान ट्रेन चल रही होती है. थोड़ी सी भी चूक होने पर युवक अपनी जान खो देता, लेकिन ऐसा करते हुए युवक के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आ रही है मानो उसे अपनी जान की कुछ पड़ी ही नहीं है.

Continues below advertisement

युवक की हरकतें इतनी जोखिमभरी हैं कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वीडियो के वायरल होने के बाद लोग युवक की इस हरकत पर तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

लोगों ने युवक पर गुस्सा जाहिर किया

आजकल लोगों को रील बनाना इतना जरूरी हो गया है कि वह अपनी कीमती जान को खतरे में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स, व्यूज के लिए वह ऐसे खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने युवक पर गुस्सा जाहिर किया है. कई लोगों ने कहा कि ऐसा करते हुए देख आजकल के बच्चे भी ऐसे स्टंट करने की कोशिश करेंगे. यह वीडियो रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर रहा है.